KNEWS DESK- साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं| वहीं अब एक्टर ने रुमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया| एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा- ऐसा नहीं होना चाहिए|
विजय देवरकोंडा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें सरकार ने रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर एक्शन लिया है| विजय ने ये पोस्ट शेयर करके अपना रिएक्शन दिया है| एक्टर ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- भविष्य के लिए ये बहुत जरुरी कदम है| ये किसी के साथ नहीं होना चाहिए| इसके साथ ही ऐसी घटनाओं को तुरंत रोकने और अपराधियों को सजा देने के लिए जल्दी ही काबिल साइबर विंग भी बननी चाहिए|
आपको बता दें, हाल ही में रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था| क्लिप में एक्ट्रेस का चेहरा किसी और की वीडियो पर लगा दिया गया था| वीडियो देख कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया| सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी रश्मिका का सहयोग कर एक पोस्ट शेयर कर इस मामले पर अपनी राय दी थी|
रश्मिका ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- मुझे बहुत दुख हो रहा है और मेरे वायरल हो रहे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है| ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हम में से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो आज टैक्नोलॉजी के गलत यूज की वजह से बहुत अधिक नुकसान में है|