KNEWS DESK – ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वजह है एक वायरल वीडियो, जिसमें एक शख्स को एक बच्चे पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद एल्विश यादव हैं। हालांकि, वीडियो में चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा, लेकिन गाड़ी और आवाज के आधार पर यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि यही एल्विश हैं।
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर Jitesh नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में एक ब्लू कलर की मर्सिडीज कार दिखाई देती है, जिसके पास एक बच्चा सेल्फी लेने की कोशिश करता है। तभी वहां खड़ा एक शख्स, जो माने जा रहे हैं कि एल्विश हैं, बच्चे पर चिल्लाते हैं – “अरे हट जा” और फिर कार में बैठने लगते हैं।
https://x.com/Chaotic_mind99/status/1948449293771440142
इस पर कैप्शन में लिखा गया , “#ElvishYadav अपने फैंस की इज्जत नहीं करता, तो हमारे सनातन धर्म की क्या करेगा?”
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
वीडियो सामने आते ही एल्विश को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना शुरू हो गई। लोग यूट्यूबर के व्यवहार को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “शर्म आनी चाहिए, जो बच्चे को सेल्फी तक नहीं लेने दी।” दूसरे यूजर ने कहा, “भाड़े की मर्सिडीज है शायद, खरोच से डर गया।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “सेम ऑन यू एल्विश यादव।” और एक ने कहा, “फेम के साथ घमंड भी आ गया है।” हालांकि कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि वीडियो में चेहरा और आवाज क्लियर नहीं है, इसलिए पूरी तरह से कहना सही नहीं होगा कि वो एल्विश ही हैं।

क्या वाकई एल्विश हैं वीडियो में?
इस वायरल क्लिप में चेहरा पूरी तरह साफ नहीं है और न ही वीडियो में एल्विश यादव का नाम या कोई पुख्ता पहचान सामने आई है। ब्लू मर्सिडीज और आवाज के आधार पर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह एल्विश ही हैं। लेकिन फिलहाल, इस पर कोई आधिकारिक बयान न तो एल्विश की ओर से आया है और न ही उनकी टीम की तरफ से।
एल्विश यादव इससे पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं – फिर चाहे वह हथियारों को लेकर वायरल वीडियो हो या फिर सांप तस्करी मामला। इस बार मामला भले ही छोटा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एल्विश के रवैये को लेकर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं।