विक्की कौशल की ‘छावा’ बनी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 7वें दिन भी बनाया रिकॉर्ड

KNEWS DESK – विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, बल्कि दर्शकों से भी शानदार प्रतिक्रिया पा रही है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित यह ऐतिहासिक वॉर-ड्रामा दर्शकों को एक भव्य सिनेमाई अनुभव दे रही है। शानदार एक्शन, इमोशनल ड्रामा और दमदार अभिनय के चलते यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।

फिल्म के 7वें दिन का कलेक्शन

पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘छावा’

फिल्म की कमाई हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज के सिर्फ 7 दिनों में ‘छावा’ ने 219.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। खास बात यह है कि मात्र 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म कुछ ही दिनों में लागत निकालने के बाद अब तगड़ा मुनाफा कमा रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 270 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

हर दिन के साथ बढ़ती जा रही कमाई

हर दिन बढ़ रही कमाई, बना नए रिकॉर्ड

फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन शानदार रहा है। पहला दिन फिल्म ने ₹31 करोड़, दूसरा दिन ₹37 करोड़, तीसरा दिन ₹48.5 करोड़, चौथा दिन ₹24 करोड़, पांचवा दिन ₹25.25 करोड़, छठा दिन ₹32 करोड़ और सातवां दिन ₹22 करोड़ की कमाई की | हर दिन के साथ ‘छावा’ की कमाई बढ़ रही है, जिससे यह 2025 की पहली सुपरहिट फिल्म बन चुकी है।

फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है और उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। विक्की की बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग डिलीवरी और फाइट सीक्वेंस इतनी दमदार हैं कि उन्होंने फिल्म में जान डाल दी है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है, जो संभाजी महाराज की पत्नी थीं। उनकी एक्टिंग और शालीनता को दर्शकों ने खूब सराहा है। अक्षय खन्ना ने मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। उनके अभिनय की खासियत यह है कि उन्होंने अपने किरदार में जान डाल दी है और एक खतरनाक विलेन के रूप में उभरे हैं।

सशक्त सपोर्टिंग कास्ट ने भी छोड़ी छाप

आशुतोष राणा – सरसेनापति हम्बीराव मोहिते, दिव्या दत्ता – सोयाराबाई, डायना पेंटी – औरंगजेब की बेटी जीनत-उन-निसा बेगम| सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है, जिससे फिल्म का प्रभाव और भी बढ़ गया है।