विक्की कौशल ने कैटरीना संग अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर की बात, कहा – ‘आदर्श पति’ जैसे कुछ नहीं होता..’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। 13 साल से हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले विक्की जल्द ही बड़े पर्दे पर एक ऐतिहासिक किरदार निभाते नजर आएंगे। लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से अलग, विक्की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और एक आदर्श पति व बेटे होने को लेकर खुलकर बात की।

परिवार को बताया सबसे बड़ी ताकत

विक्की कौशल से जब पूछा गया कि वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस कैसे बनाते हैं, तो उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने परिवार को दिया। उन्होंने कहा, “सबसे पहले, मैं जो भी हूं, अपने परिवार की वजह से हूं। अगर उनका प्यार और सपोर्ट न होता, तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता।”

उन्होंने आगे बताया कि उनके माता-पिता और परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया है, जिससे उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने की ताकत मिली। विक्की के मुताबिक, “अगर घर में शांति और प्यार हो, तो हम अपने काम को पूरी मेहनत और लगन से कर सकते हैं। घर का सुकून और अपनों का इंसेंटिव ही मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत देता है।”

जब विक्की से ‘आदर्श पति’ या ‘आदर्श बेटे’ होने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि ऐसा कोई पैमाना नहीं होता। उन्होंने कहा, “जैसे कोई भी पूरी तरह से आदर्श इंसान नहीं होता, वैसे ही कोई आदर्श पति, बेटा या भाई भी नहीं होता। हम सभी हर दिन सीखते हैं, अपने रिश्ते मजबूत करते हैं और समय के साथ बेहतर बनते हैं।”

‘छावा’ में निभाएंगे ऐतिहासिक किरदार

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही ‘छावा’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी होंगी। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे और मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति थे। फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।