KNEWS DESK – टीवी और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन से हर कोई स्तब्ध है। 42 वर्षीय एक्ट्रेस का निधन 27 जून की रात कार्डियक अरेस्ट से हुआ बताया जा रहा है। उनके असामयिक निधन से जहां फैंस शोक में डूबे हैं, वहीं बॉलीवुड के सितारे भी इस घटना को लेकर गहरी संवेदना जता रहे हैं।
हालांकि इस दुखद घड़ी में एक और मुद्दा चर्चा में आ गया है, वह है शेफाली के अंतिम संस्कार की मीडिया द्वारा असंवेदनशील कवरेज। इस पर अभिनेता वरुण धवन ने तीखी प्रतिक्रिया दी और अब जाह्नवी कपूर भी उनके समर्थन में आगे आई हैं।
वरुण धवन की नाराजगी
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया के रवैये पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, “फिर से एक और आत्मा को मीडिया ने असंवेदनशील तरीके से कवर किया है। मुझे ये समझ नहीं आता कि आप लोगों को किसी का दुख कवर ही क्यों करना है? इससे किसी को कोई फायदा नहीं हो रहा है, बल्कि यह सबको असहज कर देता है।” वरुण ने आगे अपील करते हुए कहा, “मीडिया और मेरे दोस्तों से मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कृपया समझें — कोई भी नहीं चाहता कि उसके फ्यूनरल को इस तरह कैमरों में कैद किया जाए। दुख की घड़ी में शांति और सम्मान देना जरूरी है।”

जाह्नवी कपूर ने किया समर्थन: “फाइनली किसी ने तो कहा”
वरुण की इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण की पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, “फाइनली किसी ने तो इस बारे में कहा।” जाह्नवी के इस छोटे से लेकिन दमदार मैसेज ने साफ कर दिया कि वह वरुण धवन की बात से पूरी तरह सहमत हैं, और मीडिया को अधिक संवेदनशील और जिम्मेदार होने की जरूरत है।
मीडिया कवरेज बन रहा है विवाद का कारण
सेलेब्रिटी फ्यूनरल्स को लेकर मीडिया की कवरेज पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, लेकिन शेफाली जरीवाला के मामले ने एक बार फिर इसे सुर्खियों में ला दिया है। श्मशान घाट तक कैमरे ले जाना, रोते हुए परिवारजनों के चेहरे क्लोज़-अप में दिखाना, और पर्सनल मोमेंट्स को वायरल करना — ये सब ऐसे क्षण हैं जहां संवेदनशीलता और सहानुभूति सबसे जरूरी होती है।
गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून की रात हुआ था। शुरुआती रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को मौत की वजह बताया गया है, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि रिपोर्ट आज सामने आ सकती है, जिससे उनकी मौत की असली वजह साफ हो सकेगी।