फादर्स डे के मौके पर वरुण धवन ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर

KNEWS DESK, आज फादर्स डे के मौके पर वरुण धवन ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है| एक्टर वरुण धवन हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं और उनकी इस पोस्ट से पता चलता है कि एक बेटी के पिता होने से वे बहुत खुशी हैं|

वरुण धवन ने फादर्स डे पर दिखाई अपनी 13 दिन की बेटी की पहली झलक – TV9 Bharatvarsh

आज यानी 16 जून को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है| सभी लोग अपने – अपने तरीके से इसे मानते हैं| वहीं एक्टर वरुण धवन भी अभी फिलहाल में नए नए पापा बने हैं, उन्होंने भी इस खास मौके पर अपनी बेटी की तस्वीर फैन्स के बीच शेयर करते हुए उसकी पहली झलक लोगों की दिखाई है| यह उनके लिए बेहद ही खास और पिता के तौर पर उनका पहला फादर्स डे है| उनकी बेटी मात्रा 13 दिन की हुई है, जिसकी उन्होंने अभी तक कोई फोटो शेयर नहीं की थी|

शेयर की बेबी गर्ल की पहली तस्वीर 

उन्होंने पहली तस्वीर एक क्लोजअप तस्वीर शेयर की है जिसमें बच्ची ने वरुण की उंगली पकड़ी रखी है| वहीं दोनों का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था| एक्टर ने क्रीम रंग का एथनिक आउटफिट पहना हुआ है, जबकि बच्ची प्रिंटेड पिंक ड्रेस में दिख रही है| इसके अलावा अगली तस्वीर में वरुण ने अपने पैट डॉग का पंजा पकड़ा हुआ है|

तस्वीरें शेयर करते हुए वरुण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “हैप्पी फादर्स डे| मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि इस दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका है बाहर जाकर अपने परिवार के लिए काम करो| इसलिए मैं भी यही करूंगा, एक लड़की का पिता बनने से बड़ी खुशी मेरे लिए क्या हो सकती है|”

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.