उत्तराखंड मंदिर विवाद पर उर्वशी रौतेला की टीम ने दी सफाई, कहा – ‘उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उत्तराखंड में स्थित “उर्वशी मंदिर” को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में उर्वशी को यह कहते हुए सुना गया कि “उत्तराखंड में मेरा मंदिर है, जहां लोग मेरी पूजा करते हैं।” इस बयान के बाद न सिर्फ सोशल मीडिया यूज़र्स बल्कि कुछ सेलेब्रिटीज़ ने भी उर्वशी पर तंज कसते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया।

टीम ने किया बयान का खंडन

इस विवाद के बढ़ने के बाद उर्वशी रौतेला की टीम ने एक आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया है, जो खुद उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया। टीम का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। बयान में कहा गया, उर्वशी रौतेला ने यह नहीं कहा कि उत्तराखंड में उनका मंदिर है, बल्कि उन्होंने कहा कि वहां ‘उर्वशी’ नाम का एक मंदिर है। लोग बिना पूरी बात सुने बस ‘उर्वशी’ और ‘मंदिर’ जैसे शब्दों को पकड़ लेते हैं और गलतफहमी फैला देते हैं।

Urvashi Rautela

टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि उर्वशी ने इंटरव्यू में दिल्ली यूनिवर्सिटी में उन्हें ‘दमदमी माई’ के रूप में पूजे जाने का ज़िक्र किया था, जो पहले भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है। इस बयान का गलत अर्थ निकालकर ट्रोलिंग शुरू कर दी गई, जिससे एक्ट्रेस की छवि को नुकसान पहुंचा।

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

उर्वशी की टीम ने इस विवाद पर नाराजगी जताते हुए यह भी कहा कि जो लोग बिना पुष्टि के झूठी और भ्रामक बातें फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे। बयान में लिखा गया है, किसी भी व्यक्ति के खिलाफ झूठे आरोप लगाना और अपमानजनक बातें करना कानूनन गलत है। समाज में सम्मान और समझ के साथ संवाद ज़रूरी है।

सोशल मीडिया पर बंटे रिएक्शन

इस पूरे विवाद को लेकर इंटरनेट पर राय बंटी हुई है। कुछ लोग उर्वशी के समर्थन में हैं, तो कुछ उन्हें अहम की मूरत कहकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “स्टारडम सिर चढ़कर बोल रहा है।” वहीं एक फैन ने कहा, हर चीज़ में नेगेटिव ढूंढना हमारी आदत बन गई है, उर्वशी को गलत मत समझो।