KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज से पहले ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी रौतेला के सभी सीन फिल्म से हटा दिए गए हैं और अब वह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच हलचल मच गई है, क्योंकि कुछ ही दिनों पहले उर्वशी खुद फिल्म का जोर-शोर से प्रचार कर रही थीं।
नेटफ्लिक्स पोस्टर से भी उर्वशी गायब!
नेटफ्लिक्स ने जब हाल ही में ‘डाकू महाराज’ का ऑफिशियल पोस्टर जारी किया, तो फैंस ने एक खास बात नोटिस की—पोस्टर में उर्वशी रौतेला कहीं भी नजर नहीं आईं। पोस्टर में बॉबी देओल, प्रज्ञा जयसवाल, बालकृष्ण और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे बड़े सितारे तो दिख रहे थे, लेकिन उर्वशी गायब थीं। इस बात ने फैंस को और भी ज्यादा कन्फ्यूज कर दिया कि आखिर उर्वशी का नाम फिल्म से क्यों हटाया गया?
खबरें यह भी आ रही हैं कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के फाइनल एडिटिंग प्रोसेस में उर्वशी रौतेला के सभी सीन डिलीट कर दिए हैं। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उर्वशी ने भी अब तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है और न ही फिल्म के मेकर्स या नेटफ्लिक्स की ओर से कोई सफाई आई है।
फैंस ने किया सवाल—आखिर क्यों हटाया गया उर्वशी को?
फिल्म से उर्वशी को हटाए जाने की खबरों ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है। कई फैंस पूछ रहे हैं कि क्या उर्वशी का रोल छोटा था, इसलिए उन्हें हटा दिया गया? या फिर फिल्म के मेकर्स और नेटफ्लिक्स के बीच कोई अनबन हुई है? इस पूरे विवाद पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि उर्वशी रौतेला अब तक इस पूरे मामले पर चुप हैं। कुछ दिनों पहले तक वह इस फिल्म की जमकर प्रमोशन कर रही थीं और अब जब उनकी फिल्म से बाहर होने की खबरें आ रही हैं, तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या उर्वशी को फिल्म से जानबूझकर हटाया गया है? या फिर इसके पीछे कोई डील ब्रेकिंग इशू है?