उर्वशी रौतेला ने अपने 31वें बर्थडे बैश में दिखाई ग्लैमरस अदाएं, एक्ट्रेस की डायमंड ड्रेस ने खींचा ध्यान

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी स्टाइल और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने 31वें जन्मदिन का जश्न बड़े ही शानदार अंदाज में मनाया, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली। उर्वशी ने अपने बर्थडे बैश से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवत्रामणि (ओरी) के साथ मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं। लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वह थी उनकी बेहद खास ड्रेस—असल हीरों से जड़ी हुई!

डायमंड ड्रेस में ढाया कहर

उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी फिल्म डाकू महाराज के गाने दबीबी दबीबी पर थिरक रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बर्थडे ड्रेस – असली हीरों से जड़ी हुई!” उनके इस बयान ने फैंस को हैरान कर दिया। वीडियो में उर्वशी अपनी डायमंड स्टडेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं।

अपने जन्मदिन के मौके पर उर्वशी दुबई में मौजूद थीं, जहां उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मुकाबले का आनंद लिया। इस दौरान स्टेडियम स्टाफ ने उन्हें सरप्राइज बर्थडे केक दिया, जिसे लेकर उर्वशी काफी एक्साइटेड नजर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन के इस प्यारे सरप्राइज के लिए शुक्रिया!”

ओरी संग झूमती नजर आईं

ओरी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह उर्वशी के साथ स्टैंड में डांस कर रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “भारत-पाक मैच में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय!”

वर्कफ्रंट

उर्वशी रौतेला के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म डाकू महाराज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। बॉबी कोल्ली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह साउथ के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ नजर आई हैं। फिल्म में चांदनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, रवि किशन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। बता दें कि डाकू महाराज इस साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है।

About Post Author