KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा अपनी फिल्मों और बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों उनकी नई फिल्म ‘डाकू महाराज’ चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, और इसकी रिलीज से पहले ही कई अफवाहें फैल रही थीं। सबसे ज्यादा चर्चा में थी यह खबर कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म से उर्वशी रौतेला के सभी सीन हटा दिए हैं। लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि यह सिर्फ एक अफवाह थी।
नेटफ्लिक्स पर अब भी मौजूद हैं उर्वशी रौतेला के सीन
फिल्म ‘डाकू महाराज’ में उर्वशी रौतेला का किरदार और उनका गाना अभी भी बरकरार है। नेटफ्लिक्स पर फिल्म को देखने के बाद यह साफ हो गया कि उर्वशी के किसी भी सीन को नहीं हटाया गया है। इस फिल्म में उर्वशी का गाना ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ (Dabidi Dibidi) पहले से ही खूब सुर्खियां बटोर रहा था।
फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं। उर्वशी रौतेला के बोल्ड डांस मूव्स की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने इसे ‘वल्गर’ तक करार दे दिया। हालांकि, उर्वशी के फैंस ने इस गाने को काफी पसंद भी किया है और इसे यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
उर्वशी रौतेला की फीस सुनकर चौंक जाएंगे!
उर्वशी रौतेला का यह गाना जितना चर्चा में रहा, उतना ही यह सवाल भी उठा कि उन्होंने इस गाने के लिए कितनी फीस चार्ज की है? रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी ने सिर्फ इस एक गाने के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। यह रकम वाकई हैरान करने वाली है, क्योंकि कुछ बड़े सितारे पूरी फिल्म के लिए इतनी फीस लेते हैं। उर्वशी रौतेला ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बॉलीवुड की ‘हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस’ में से एक हैं और वह 1 मिनट के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। इसी हिसाब से ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ गाने के लिए उन्होंने 3 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूली है।
फिल्में हिट हों या फ्लॉप, गानों से बटोरती हैं सुर्खियां
हालांकि, उर्वशी रौतेला की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं, लेकिन उनके गाने हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। यही वजह है कि वह फिल्म में अपने रोल से ज्यादा आइटम सॉन्ग के लिए मशहूर हैं। ‘डाकू महाराज’ के बाद उर्वशी रौतेला कुछ और बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं। वह जल्द ही एक बड़े बजट की साउथ इंडियन फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें वह एक पावरफुल किरदार निभाएंगी।