KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का 31वां जन्मदिन इस बार खास वजह से सुर्खियों में है। जहां अक्सर सितारे अपना बर्थडे ग्रैंड पार्टीज़ और ग्लैमर के बीच सेलिब्रेट करते हैं, वहीं उर्वशी ने इस बार समाज के लिए एक बेहद सराहनीय काम किया। उन्होंने 25 फरवरी को अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के खजुराहो में 251 लड़कियों की शादी करवाई।
उर्वशी ने खुद सोशल मीडिया पर इस नेक पहल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न सिर्फ भव्य था, बल्कि इसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक की मौजूदगी रही। लेकिन इसके बावजूद किसी भी बड़े चैनल या मीडिया हाउस ने इस खबर को कवर नहीं किया, जिससे उर्वशी आहत नजर आईं।
उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कह रही कि मेरी तारीफ करें या मेरी अच्छाई को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाएं, लेकिन अगर ऐसे कामों को सामने लाया जाए तो लोगों को प्रेरणा मिलती है।”
उनकी इस बात पर सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग उर्वशी की सराहना करते हुए उन्हें ‘रियल हीरो’ बता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूज़र्स का मानना है कि यह सब कुछ पब्लिसिटी के लिए किया गया।
फैंस का कहना है कि ऐसे नेक कामों को दिखाना ज़रूरी है ताकि समाज में बदलाव की शुरुआत हो सके। वहीं उर्वशी ने भी अपनी बात को साफ शब्दों में रखा कि समाज में सकारात्मकता फैलाने के लिए मीडिया को ऐसी घटनाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए। जो भी हो, उर्वशी रौतेला का यह कदम वाकई में सराहनीय है। उन्होंने अपने जन्मदिन को सिर्फ एक जश्न नहीं बल्कि समाज सेवा का जरिया बनाया, जो आज के दौर में एक मिसाल है।
ये भी पढ़ें- अगर कोई नीच जाति का व्यक्ति पढ़-लिख जाए तो वो सांप के दूध पीने जैसा- सपा विधायक इंद्रजीत सरोज