उर्फी जावेद का घर बना ‘स्विमिंग पूल’, मुंबई की बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

KNEWS DESK –  अपने यूनिक फैशन और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। जहां एक तरफ वह करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में अपने गेम और अपूर्वा मखीजा से विवाद को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर मुंबई की तेज बारिश ने उनकी निजी जिंदगी में परेशानी खड़ी कर दी है। उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी ताजा मुश्किल फैंस के साथ साझा की है।

बारिश में उर्फी का कमरा बना ‘स्विमिंग पूल’

मुंबई की मूसलधार बारिश आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स की भी परीक्षा ले रही है। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपने घर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका कमरा पूरी तरह पानी से भर चुका है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुंबई की बारिश ने मेरे रूम को स्विमिंग पूल में बदल दिया है, फिर भी ये पहले वाले अपार्टमेंट से बेहतर है। वहां पूरा 1BHK लीक करता था। मुझे 12 बाल्टियां खरीदनी पड़ी थीं और मैं कुर्सी पर सोती थी। मुश्किल से दो जगहें थीं जहां पानी नहीं टपकता था। वो एक पुरानी बिल्डिंग थी।”

उर्फी जावेद का ये पोस्ट न सिर्फ उनकी मौजूदा स्थिति को दिखाता है, बल्कि उनके संघर्षों की कहानी भी बयां करता है। जिस ग्लैमरस दुनिया में उन्हें आज देखा जाता है, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया है। एक समय था जब उनके पास ठीक से सोने की जगह भी नहीं थी, और आज वह एक चर्चित चेहरा बन चुकी हैं।

नफरत से सफलता तक का सफर

उर्फी ने बताया है कि उन्होंने न केवल आर्थिक कठिनाइयों का सामना किया, बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और नफरत झेलना भी उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा रहा है। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई। आज उन्हें बड़े रियलिटी शो ऑफर हो रहे हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।

फैंस और सेलेब्स से मिल रहा समर्थन

उर्फी की ईमानदारी और संघर्ष की कहानी फैंस के दिलों को छू रही है। कई सेलेब्रिटी भी उनके जज्बे की तारीफ कर चुके हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस लगातार उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं और दुआ कर रहे हैं कि जल्द ही वह एक बेहतर घर में शिफ्ट हों।