KNEWS DESK – सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अनोखे फैशन सेंस के चलते चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने फैंस के लिए पेश किया है अपना नया ‘ग्लॉस बॉस’ लुक, जिसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की।
उर्फी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने लुक के पीछे की पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी टीम से एक ऐसा आउटफिट डिजाइन करने की मांग की थी जिसमें ब्लिंग, शाइन और ग्लॉस का भरपूर तड़का हो। लेकिन 15 दिनों तक लगातार स्केच देखने के बाद भी उन्हें मनपसंद ड्रेस नहीं मिली।
https://www.instagram.com/reel/DNPr_1oNLDI/
उर्फी का कहना है कि सभी डिजाइन उन्हें काफी बेसिक लगे और उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। इस दौरान उनका गुस्सा भी वीडियो में साफ नजर आया। आखिरकार 99 ग्लॉसी ड्रेस ट्राई करने के बाद उन्हें वह एक परफेक्ट पिंक आउटफिट मिल ही गया, जिसे उन्होंने पर्ल केप और ओवरसाइज हैट के साथ कैरी किया।
वीडियो में उर्फी कहती नजर आईं, “मैंने किल कर दिया… अब लग रही हूं ना ग्लॉस बॉस?” हालांकि उन्होंने एक मिस्ट्री भी छोड़ दी — वीडियो में वह किसी और को भी ‘ग्लॉस बॉस’ कह रही हैं, जिससे फैंस के बीच सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ये ‘ग्लॉस बॉस’ है कौन?
कयास लगाए जा रहे हैं कि ये किसी ग्लॉसी प्रोडक्ट के प्रमोशन से जुड़ा हो सकता है, लेकिन फिलहाल उर्फी ने इस पर पर्दा डाल रखा है। फैंस अब बेसब्री से उनके अगले खुलासे का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनका यह हटके लुक खूब वायरल हो रहा है।