KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज और यूनिक फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद इस बार एक अजीबोगरीब वजह से चर्चा में आ गई हैं। Independence Day यानी 15 अगस्त के दिन उन्हें ऐसा झटका लगा, जिसकी उम्मीद शायद उन्होंने कभी नहीं की थी। बिना गाड़ी चलाए, बेसमेंट में खड़ी कार का चालान मिलने से एक्ट्रेस हैरान रह गईं और उन्होंने मुंबई ट्रैफिक पुलिस से जवाब मांगा है।
जिम में एक्सरसाइज करते हुए मिली चालान की खबर
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम से अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह हेडफोन लगाकर एक्सरसाइज कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें चालान काटने की सूचना मिली। उन्होंने चालान की तस्वीर भी शेयर की, जिस पर 15 अगस्त की तारीख और सुबह 9:19 बजे का समय दर्ज था। यह देख एक्ट्रेस का मूड तुरंत खराब हो गया।

बेसमेंट में पार्क कार, फिर भी चालान!
उर्फी ने लिखा, “मुझे अभी एक चालान मिला, जबकि मेरी गाड़ी बेसमेंट में पार्क है। मैं आज ऑटो से सफर कर रही हूं क्योंकि मेरे ड्राइवर की छुट्टी है! बेसमेंट में खड़ी गाड़ी का चालान कैसे लग सकता है?” उन्होंने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए इस कार्रवाई पर सवाल उठाया।
फैंस भी रह गए हैरान
इस पूरे मामले ने फैंस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। जब उर्फी खुद गाड़ी इस्तेमाल ही नहीं कर रही थीं, तो फिर चालान कैसे जारी हो गया? फिलहाल, उर्फी को ट्रैफिक पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया पर चर्चा जरूर छेड़ दी है।