उर्फी जावेद के चेहरे पर लगी गंभीर चोट, बिल्ली ने किया अटैक

KNEWS DESK – सोशल मीडिया क्वीन और रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ की विनर उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनके अजीबो-गरीब फैशन लुक्स नहीं बल्कि चेहरे पर आई एक गंभीर चोट है। उर्फी ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनके चेहरे से खून बहता नजर आ रहा है।

कैट ने किया अटैक

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी चोट का कारण भी बताया। उन्होंने लिखा, “कैट पेरेंट्स क्या आप रिलेट कर सकते हैं? मैं बस सोफे पर बैठी हुई थी और मेरी कैट अचानक आई और मुझे नोच लिया (गलती से)।” तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी आंख के नीचे गहरा जख्म है और वहां से लगातार खून निकल रहा है। साथ ही आंख में सूजन भी आ गई है।

बाल-बाल बची आंख

वीडियो में उर्फी ने क्लोजअप में अपना फेस दिखाया है, जिससे साफ नजर आता है कि बिल्ली का पंजा उनकी आंख के ठीक नीचे लगा है। अगर ये चोट थोड़ी ऊपर लगती तो उनकी आंख को गंभीर नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि खून बहना काफी देर तक बंद नहीं हुआ।

“कैट है ईविल”

इसके बाद उर्फी ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें एक महिला उनकी कैट को पकड़े हुए नजर आ रही है और बिल्ली उसे भी मारने की कोशिश कर रही है। इस पर उर्फी मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “बहुत बदतमीज हो गई है ये।” उन्होंने कैप्शन में लिखा – “ये कैट ईविल है।”

उर्फी जावेद के चेहरे पर आई चोट देखकर उनके फैंस काफी चिंतित हो गए हैं। कई लोगों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर जल्दी ठीक होने की दुआ की। वहीं, कुछ फैंस मजाक करते हुए बोले कि बिल्ली भी उर्फी के फैशन से परेशान हो गई है।