उर्फी जावेद ने माथे पर चोट और रोते हुए शेयर की तस्वीरें, लेटेस्ट पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता

KNEWS DESK – सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस चिंता में पड़ गए। उर्फी ने दो तस्वीरें साझा कीं—एक में वह रोती हुई नजर आ रही हैं, तो दूसरी में उनके माथे पर चोट का निशान साफ दिखाई दे रहा है।

रोते हुए नजर आईं उर्फी

पहली तस्वीर में उर्फी की आंखें नम और सूजी हुई दिख रही हैं। उनकी नाक भी रोने के कारण लाल हो गई है। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस किसी वजह से फूट-फूटकर रो पड़ीं। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उनकी ये हालत क्यों हुई।

https://www.instagram.com/p/DONdwSACDYs/

दूसरी तस्वीर में उर्फी ने अपने माथे का क्लोज़अप दिखाया है, जहां चोट का निशान साफ नजर आ रहा है। चोट की वजह से उनका सिर लाल हो गया है, मानो किसी चीज़ से जोरदार टक्कर लगी हो। लेकिन एक्ट्रेस ने चोट कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं किया।

फैंस और सेलेब्स के कमेंट्स

उर्फी ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “रोने से कैलोरी बर्न होती हैं क्या?” उनके इस सवाल पर कई सेलेब्स और फैंस ने रिएक्ट किया। एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने उनके सवाल का जवाब देते हुए लिखा, “ये इमोशनल और स्पिरिचुअल मुक्ति देता है, हीलिंग को प्रमोट करता है और क्लैरिटी लाता है। दबे हुए तनाव और नकारात्मक भावनाओं को दूर करके शरीर और आत्मा को रीसेट करता है।”

दूसरी ओर, कई फैंस ने उर्फी से उनकी चोट की वजह पूछी और चिंता जताई। कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा—“किसने धोखा दिया उर्फी को?”

हालांकि उर्फी ने अब तक रोने और चोट लगने की असली वजह नहीं बताई है, लेकिन उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि एक्ट्रेस खुद इस रहस्य से पर्दा कब उठाती हैं।