उर्फी जावेद ने अतरंगी फैशन को कहा अलविदा, एक्ट्रेस ने शुरू किया नया चैप्टर

KNEWS DESK –  अपने अतरंगी फैशन और अनोखे स्टाइल स्टेटमेंट के लिए पहचानी जाने वाली उर्फी जावेद ने एक बड़ा और चौंकाने वाला कदम उठाया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उर्फी ने खुद यह स्वीकार किया कि वह अब पहले जैसी एक्सपेरिमेंटल ड्रेसिंग नहीं करेंगी। वीडियो में वह एक सिंपल सूट में नजर आईं, जो उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं था।

कान्स डेब्यू सपना रह गया अधूरा, लेकिन फैशन में कायम रही चमक

कुछ ही दिनों पहले उर्फी ने खुलासा किया था कि वह इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू करने वाली थीं। हालांकि, वीजा रिजेक्ट होने के चलते वह इस मंच पर कदम नहीं रख पाईं। लेकिन उर्फी ने हार नहीं मानी। उन्होंने उसी आउटफिट को मुंबई की गलियों में पहनकर फोटोशूट कराया और सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। उस खास ड्रेस के लिए उन्हें भरपूर सराहना मिली।

अब एक्सप्रेस करने की ज़रूरत महसूस नहीं होती’

हालिया वीडियो में उर्फी ने कहा, आप सोच रहे होंगे आज क्या क्रेज़ी पहनकर आऊंगी—फूल-पत्ती, कांच के टुकड़े या हेटर्स के आंसू? लेकिन अब मुझे वो सब करने की जरूरत नहीं लगती। मैंने खुद से बात की और महसूस किया कि अब शायद वो एक्सप्रेशन ज़रूरी नहीं रहा।” उर्फी का यह बयान उनके अब तक के फैशन स्टाइल से एकदम अलग दिशा में इशारा करता है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले जो वह करती थीं, वह उनकी क्रिएटिविटी और पहचान का हिस्सा था, लेकिन अब वह कुछ नया और सिंपल ट्राई करना चाहती हैं।

वीडियो के अंत में उर्फी ने कहा, देखते हैं कि ये सिंपल फेज कितना लंबा चलता है। अभी के लिए मैं यही हूं। ये मेरा नया चैप्टर है।” इस बयान के बाद उनके फैंस जहां हैरान हैं, वहीं कुछ लोग उनके इस आत्ममंथन और बदलाव को सराह रहे हैं।