KNEWS DESK – हमेशा अपने अतरंगी फैशन और बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। उर्फी ने कंफर्म किया है कि वह रिलेशनशिप में हैं और पहली बार अपने बॉयफ्रेंड का नाम और चेहरा दुनिया के सामने शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर किया बॉयफ्रेंड का फेस रिवील
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों कॉफी का मजा लेते हुए काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, “अब मुझे अपने बॉयफ्रेंड की याद आ रही है।”

कौन हैं उर्फी के बॉयफ्रेंड?
उर्फी ने जिस शख्स को टैग किया है उनका नाम कौस त्रिवेदी है। इसके साथ ही कौस ने भी सोशल मीडिया पर उर्फी संग कई तस्वीरें और स्टोरी शेयर कीं। उन्होंने उर्फी के पोस्ट को री-शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, “बॉलीवुड सेलेब्रिटी का पसंदीदा बनना मुश्किल है, लेकिन किसी को तो पब्लिक सर्विस करनी ही होगी।”

कौस त्रिवेदी ने रविवार को उर्फी के साथ डेट की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। इससे साफ हो गया है कि उर्फी अब अपने रिश्ते को छुपाना नहीं चाहतीं। बता दें, उर्फी ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका बॉयफ्रेंड 6 फीट 4 इंच लंबा है और वह अक्सर उसके साथ हाई हील पहनकर घूमती हैं।