उर्फी जावेद ने संतरों से बनाई स्टाइलिश ड्रेस, ट्रांजीशन वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश

KNEWS DESK – हमेशा अपने अनोखे फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर अपने लेटेस्ट वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार उर्फी ने कपड़ों से नहीं, बल्कि संतरों से नया आउटफिट तैयार कर सबको चौंका दिया है। उनके इस ट्रांजीशन वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, और फैंस उनकी क्रिएटिविटी और स्टाइल के दीवाने हो गए हैं।

संतरों से बनी वन-शोल्डर ड्रेस

उर्फी का ये नया वीडियो बेहद क्रिएटिव है। शुरुआत में वह घर पर सोफे पर आराम से संतरे खाते हुए नजर आती हैं। तभी अचानक उन्हें एक आइडिया आता है और इसके बाद वह एक शानदार ट्रांजीशन के जरिए वन-शोल्डर ऑरेंज ड्रेस में नजर आती हैं। इस शॉर्ट ड्रेस को उर्फी ने संतरे से तैयार किया है, जो देखने में न सिर्फ वाइब्रेंट लग रही है, बल्कि समर सीज़न के लिए एक परफेक्ट कूल वाइब भी दे रही है।

https://www.instagram.com/reel/DM9o7cjyacK/

गौरतलब है कि कुछ समय पहले उर्फी जावेद ने अपने लिप फिलर्स को डिसॉल्व कराया था, जिसके बाद उनका चेहरा सूज गया था और फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गए थे। उर्फी ने खुलकर बताया था कि वह इस फैसले से दुखी थीं और खुद को पहचान भी नहीं पा रही थीं। हालांकि अब उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है और वो फिर से अपने सिग्नेचर बोल्ड और क्रिएटिव अंदाज़ में वापसी कर चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस और फॉलोअर्स उनकी इनोवेशन और इको-फ्रेंडली अप्रोच की तारीफ कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में कोई उन्हें ‘क्वीन ऑफ क्रिएटिविटी’ कह रहा है, तो किसी ने लिखा है, “मेट गाला को उर्फी की ज़रूरत है, ना कि उर्फी को मेट गाला की।”

जहां कभी उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल होती थीं, अब वही लोग उनकी सोच और आर्ट के फैन बन चुके हैं। लोगों का कहना है कि उर्फी न सिर्फ फैशन के नियम तोड़ती हैं, बल्कि अपनी एक नई परिभाषा भी गढ़ रही हैं। उनकी ये संतरों वाली ड्रेस इस बात का बेहतरीन उदाहरण है।