KNEWS DESK – सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई अतरंगी आउटफिट नहीं, बल्कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 को लेकर किया गया एक खुलासा है। उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि कान्स में रेड कार्पेट वॉक को लेकर जो आम धारणाएं हैं, वे पूरी तरह से सही नहीं हैं।
वीजा रिजेक्ट हुआ, टूट गया सपना
उर्फी जावेद ने हाल ही में एक पोस्ट में खुलासा किया कि उन्हें कान्स फेस्टिवल में शामिल होने का न्योता मिला था और वह रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए पूरी तरह तैयार थीं। लेकिन ऐन मौके पर उनका वीजा रिजेक्ट हो गया, जिससे उनका यह सपना अधूरा रह गया। उर्फी ने लिखा कि इस वजह से वह और उनकी टीम बेहद निराश हैं।

‘रेड कार्पेट वॉक कोई उपलब्धि नहीं’
अपने दर्द को शब्दों में बयां करते हुए उर्फी ने कहा कि लोग रेड कार्पेट वॉक को बहुत बड़ी उपलब्धि मानते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है। उन्होंने लिखा, “कान्स में चलना आपकी योग्यता पर नहीं, आपकी ब्रांड वैल्यू या पैसे पर निर्भर करता है। ब्रांड्स टिकट खरीदते हैं और किसी सेलेब्रिटी को बुलाते हैं। कोई भी टिकट खरीदकर रेड कार्पेट पर चल सकता है।”
‘जब तक आपकी फिल्म का प्रीमियर न हो…’
उर्फी ने यह भी साफ किया कि जब तक किसी कलाकार की फिल्म का प्रीमियर कान्स फेस्टिवल में नहीं हो रहा हो, तब तक रेड कार्पेट पर चलना सिर्फ एक पब्लिसिटी टूल है, न कि कोई व्यक्तिगत उपलब्धि। उन्होंने कहा,“अगर आपकी फिल्म का प्रीमियर है, तब बात अलग है। वरना ये खुद को प्रमोट करने का एक मौका भर है।”
उर्फी के इस ईमानदार रिएक्शन को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। कई लोगों ने उन्हें ‘सच बोलने वाली रियल इन्फ्लुएंसर’ बताया है, वहीं कुछ यूजर्स ने कान्स के ग्लैमर के पीछे की हकीकत जानकर हैरानी भी जताई।