बॉडी पर ब्रेड लपेटकर निकलीं उर्फी जावेद, एक्ट्रेस का नया लुक वायरल

KNEWS DESK – सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर अपने एक्सपेरिमेंटल फैशन को लेकर चर्चा में हैं। हर बार अपने अतरंगी आउटफिट्स से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी ने इस बार ऐसा अंदाज अपनाया है, जिसे देखकर मार्वल फैंस भी हैरान रह गए।

आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका वाले ब्रेड से बनी ड्रेस

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ब्रेड से तैयार किया हुआ आउटफिट पहना है। खास बात ये है कि ये ब्रेड्स साधारण नहीं थे, बल्कि उन पर आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका के प्रिंट बने हुए थे। इन खास टोस्ट्स से उर्फी ने एक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट डिजाइन की है, जिसे देखकर लोग भी दंग रह गए।

टोस्टर से निकली क्रिएटिविटी

उर्फी ने इस ड्रेस का मेकिंग वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि ब्रेड को टोस्टर में डालने के बाद उस पर सुपरहीरोज के प्रिंट आ जाते थे, और इन्हीं से उन्होंने अपनी नई ड्रेस बना ली। लंबे समय से कोई DIY आउटफिट न बनाने के बाद उर्फी ने फिर से अपनी क्रिएटिविटी से सबको चौंका दिया।

https://www.instagram.com/reel/DN7kpo5EvoF/

लोगों के ताने से बचने के लिए उर्फी ने पहले ही साफ कर दिया कि इस ड्रेस के लिए इस्तेमाल किए गए सभी ब्रेड एक्सपायर्ड थे। यानी खाने योग्य ब्रेड बर्बाद नहीं की गई। उन्होंने पिंक रिबन की मदद से इस ब्रेड-ड्रेस को सजाया और एक अलग ही फैशन स्टेटमेंट पेश कर दिया।

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

उर्फी का ये नया अवतार देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग इसे फिर से “पागलपन भरा फैशन” बता रहे हैं। वहीं मार्वल फैंस भी मजाक में कह रहे हैं कि अगर आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका खुद इस ड्रेस को देख लें तो शायद वो भी हैरान रह जाएंगे।

उर्फी जावेद एक बार फिर साबित कर चुकी हैं कि फैशन में उनके लिए नो लिमिट्स हैं। अब देखना ये होगा कि अगली बार वो किस अनोखे अंदाज से फैंस को चौंकाती हैं।