‘द ट्रेटर्स’ में उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा की जुबानी जंग जारी, रिबेल किड ने अपशब्द कहने का लगाया आरोप

KNEWS DESK – प्राइम वीडियो का नया रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ लॉन्च होते ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस जैसी वाइब और कंटेस्टेंट्स के बीच चल रही तकरारों के कारण यह शो दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहा है। खासकर उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा के बीच की तनातनी अब शो के बाहर तक पहुंच गई है। दोनों के बीच शुरू हुआ मतभेद अब गंभीर आरोपों में तब्दील हो चुका है।

हैशटैग ‘बहन कोड’ से मतभेद तक का सफर

शो की शुरुआत में उर्फी जावेद, जन्नत जुबैर और अपूर्वा मुखीजा की तिकड़ी को सोशल मीडिया पर ‘#BahanCode’ के नाम से पहचान मिल रही थी। लेकिन जैसे-जैसे खेल ने रफ्तार पकड़ी, वैसे-वैसे इस बहनापा की दीवार दरकने लगी। एक टास्क के दौरान जब उर्फी भावुक हो गईं और रोने लगीं, तो अपूर्वा के लगातार पूछने पर मामला बिगड़ गया।

उर्फी ने जवाब में यह कह दिया कि अपूर्वा उनके करियर लेवल पर नहीं हैं। यही बात अपूर्वा को चुभ गई और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। यह बहस अब सोशल मीडिया पर भी दिखाई देने लगी है।

अपूर्वा का आरोप: “उर्फी ने ऑफ कैमरा दी गाली”

रविवार को अपूर्वा मुखीजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक स्टोरीटाइम वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए। अपूर्वा ने बताया कि शो में एंट्री से पहले उनका अपनी मां से झगड़ा हो गया था और वह भावनात्मक रूप से काफी परेशान थीं। उन्होंने मेकर्स से फोन पर बात करने की इजाज़त मांगी, जो उन्हें नहीं मिली।

इस वजह से वह इस बात को निजी रखना चाहती थीं। लेकिन जब उर्फी ने बार-बार सवाल किया और फिर कथित तौर पर ऑफ कैमरा उन्हें अपशब्द कहे, तो यह बात उनके लिए असहनीय हो गई। अपूर्वा का दावा है कि यह सब पैलेस में कैमरे बंद होने के दौरान हुआ और इसके गवाह अन्य कंटेस्टेंट्स भी थे।