KNEWS DESK – टीवी का सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस साल ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों के लिए धमाकेदार एंटरटेनमेंट लेकर आने वाला है। भले ही अभी इसके ऑनएयर होने में करीब डेढ़ महीना बाकी है, लेकिन मेकर्स ने शो की तैयारियों को फाइनल टच देना शुरू कर दिया है। अब शो से जुड़ा एक नया और बड़ा अपडेट सामने आया है – और वो है प्रोमो शूट को लेकर।
लद्दाख जाने से पहले सलमान करेंगे प्रोमो शूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान जुलाई में लद्दाख अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना होंगे, लेकिन उससे पहले वह ‘बिग बॉस 19’ के प्रोमो की शूटिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि यह प्रोमो शूट 8 से 12 जुलाई के बीच मुंबई में किया जाएगा।
सलमान खान की मौजूदगी में शूट होने वाला यह प्रोमो हर साल की तरह इस बार भी शो की थीम और फॉर्मेट की झलक देगा।
जुलाई के अंत तक रिलीज होगा प्रोमो
रिपोर्ट्स के अनुसार, जुलाई के आखिरी हफ्ते में प्रोमो रिलीज किया जाएगा। उससे पहले मेकर्स शो का नया लोगो रिलीज करेंगे। वहीं, शो के टेलीकास्ट की बात करें, तो ‘बिग बॉस 19’ के अगस्त मिड तक टीवी पर दस्तक देने की उम्मीद है। इस बीच, प्रोमो और कंटेस्टेंट की अनाउंसमेंट से शो को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ने वाली है।
‘रिबाइंड’ होगी इस बार की थीम
कुछ दिनों पहले ही इस सीजन की थीम को लेकर भी खुलासा हुआ था। इस बार ‘रिबाइंड’ थीम रखी गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो में पुराने स्टाइल, टास्क्स या पुराने कंटेस्टेंट्स की झलक देखने को मिल सकती है – लेकिन नए ट्विस्ट्स के साथ।
किन सेलेब्स को भेजा गया है ऑफर?
‘बिग बॉस 19’ के लिए मेकर्स ने कई नामचीन सेलेब्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से संपर्क किया है। अब तक जिनके नाम सामने आए हैं, उनमें शामिल हैं| फैसल शेख, फैसल खान, एलनाज नौरोजी, कनिका मान, डिनो जेम्स, क्रुशाल आहूजा, गौरव खन्ना, पारस कलनावत और रीम शेख, लक्ष्य चौधरी है| इनमें से कौन शो में शामिल होगा, इसका खुलासा जल्द होने की उम्मीद है।