एकता कपूर के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, फिल्म की जमकर की तारीफ

KNEWS DESK, गोधरा कांड की घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ लगातार सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म को लेकर न केवल दर्शकों बल्कि प्रमुख राजनीतिक नेताओं से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ की।

एकता कपूर संग मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', बोले-  'अपने अंदर झांके विरोधी' | Republic Bharat

हरदीप सिंह पुरी ने फिल्म के प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा, “इस फिल्म में कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। परंतु फिल्म केवल शानदार अभिनय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन सच्चाइयों को सामने लाती है, जो कहीं दब-छिप गई थीं।” वहीं फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ एकता कपूर और अभिनेत्री रिद्धि डोगरा भी मौजूद थीं। इस अवसर पर हरदीप सिंह पुरी ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “विरोधियों को पहले अपने अंदर झांककर देखना चाहिए। जो लोग लोकतंत्र पर हमला होने की बातें करते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि आजादी के बाद लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला 1 जून 1975 को हुआ था।” यह बयान इमरजेंसी की घटनाओं की ओर इशारा करता है।

राज्यों में टैक्स फ्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा फिल्म की सराहना के बाद इसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और राजस्थान सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री घोषित किया गया है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया।

गोधरा कांड पर आधारित फिल्म

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है, जो 27 फरवरी 2002 को हुआ था। इस घटना में साबरमती एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने से 59 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस त्रासदी को लेकर आज भी देशभर में बहस जारी है। वहीं फिल्म में राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा ने पत्रकारों की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। प्रोड्यूसर शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने इस प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया है। 15 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को केंद्र में रखकर महत्वपूर्ण बहस छेड़ रही है।

About Post Author