उदित नारायण की फिर बढ़ी मुश्किलें, सिंगर की पहली पत्नी ने याचिका की दायर

KNEWS DESK –   बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग (BHRC) और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में उनके खिलाफ दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई हैं। यह मामला उनकी पहली शादी से जुड़ा हुआ है। बीते दिनों उदित सुपौल न्यायालय में पेश हुए, जहां उनकी पहली पत्नी रंजना झा ने उन पर अपने अधिकारों के हनन का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि सिंगर ने नेपाल में स्थित उनकी जमीन के 18 लाख रुपये भी अपने पास रख लिए और अब वह उन्हें अपनी पहली पत्नी मानने से इनकार कर रहे हैं। इस कारण रंजना झा ने 2022 में मेंटेनेंस और संपत्ति से संबंधित कानूनी कार्रवाई शुरू की थी।

नेपाल की दीपा से की दूसरी शादी

रिपोर्ट के मुताबिक, उदित नारायण की पहली शादी बिहार की रंजना झा के साथ 1984 में हुई थी, जब वे संघर्ष कर रहे थे। बाद में वे मुंबई चले गए, जहां उनकी मुलाकात नेपाल की सिंगर दीपा गहतराज से हुई। दोनों ने शादी कर ली। बताया जाता है कि रंजना झा अपने पति के साथ रहने की इच्छुक हैं और लंबे समय से अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। अब यह मामला एक नया मोड़ ले चुका है।

मानवाधिकार आयोग में मामला दर्ज

मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा ने इस मामले को लेकर NHRC और BHRC में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की हैं। उनका कहना है कि भारतीय संविधान के अनुसार, बिना तलाक दिए दूसरी शादी करना गैरकानूनी है। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, इस स्थिति में दूसरी शादी को शून्य और अवैध माना जाना चाहिए।

एस. के. झा ने आगे कहा कि जब कानून सभी के लिए समान है, तो उदित नारायण जैसे सेलेब्रिटी को भी इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह महिलाओं के अधिकारों के हनन और मानवाधिकार के उल्लंघन का मामला है।

पहले भी विवादों में रहे हैं उदित नारायण

यह पहली बार नहीं है जब उदित नारायण विवादों में फंसे हैं। इससे पहले वह एक किसिंग विवाद को लेकर चर्चा में आए थे। एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने एक फीमेल सिंगर को किस कर लिया था, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के शिकार हुए थे। अब देखना होगा कि उनकी शादी से जुड़ा यह मामला क्या नया मोड़ लेता है और कानूनी प्रक्रिया किस दिशा में आगे बढ़ती है।

About Post Author