चोट से जूझ रहीं टीवी की क्वीन निया शर्मा, एक दिन में खा रही हैं 5 पेनकिलर

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा इन दिनों अपने हाथ की चोट से बेहद परेशान हैं। उनके हाथ के अंगूठे में बेतहाशा दर्द है, जिसे कम करने के लिए वह एक दिन में पांच पेनकिलर ले रही हैं। इस बारे में खुद निया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जानकारी दी।

क्या हुआ निया शर्मा को?

निया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा की, जिसमें उनके अंगूठे की हालत साफ नजर आ रही है। अंगूठा सूजा हुआ और नीला पड़ चुका है। इस तस्वीर के साथ निया ने लिखा: “सूजन बिल्कुल भी कम नहीं हुई। दिन में 5 पेनकिलर लेने के बाद भी दर्द होता है। आप में से कई लोगों ने कुछ सुझाव दिए हैं, उसके लिए धन्यवाद। मैंने कई पढ़े हैं और कुछ तो काफी मददगार साबित हुए हैं।”

मस्ती का खामियाजा

निया ने एक और पोस्ट में लिखा: “मेरी कोई भी ट्रिप बिना किसी चोट के पूरी नहीं होती, क्योंकि बहुत ज्यादा मौज-मस्ती के बाद दर्द तो होता ही है।” फोटो में उनके अंगूठे पर मलहम लगा नजर आया। फैंस ने इस पोस्ट पर निया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कई देसी नुस्खे भी सुझाए।

fallback

पहले भी हो चुकी हैं चोटिल

यह पहली बार नहीं है जब निया को चोट लगी है। इससे पहले उनके शो ‘सुहागन चुड़ैल’ के सेट पर भी एक बड़ा हादसा हुआ था। एक सीन के दौरान आग का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन अचानक आग की लपटें निया के चेहरे तक पहुंच गईं। हालांकि, मेकर्स ने तुरंत शूटिंग रोक दी और निया बाल-बाल बच गईं।

फैंस की सलाह और शुभकामनाएं

निया की पोस्ट के बाद उनके फैंस काफी चिंतित हो गए और उन्होंने निया को खतरनाक स्टंट से बचने की सलाह दी। वहीं, कई लोगों ने उन्हें आराम करने और दवाओं का सही तरीके से उपयोग करने की नसीहत दी।

About Post Author