टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने कृष पाठक से शादी पर ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, कहा, “धर्म ने हमें प्यार करना सिखाया है”

KNEWS DESK – टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने ‘रामायण’ फेम सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक के साथ सगाई कर ली है। सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए फैंस को खुशखबरी दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। दोनों ने रजिस्टर मैरिज भी कर ली है और अब जल्द ही पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

हालांकि, जहां एक ओर फैंस ने सारा और कृष को शुभकामनाएं दीं, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे में सारा खान ने ट्रोल्स को अपने अंदाज में करारा जवाब दिया है।

सारा खान का जवाब

सारा खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “प्यार और आशीर्वाद के लिए आप सभी का शुक्रिया। कृष और मैं अलग संस्कृतियों से हैं, लेकिन हम दोनों सभी धर्मों में विश्वास रखते हैं। धर्म हमें प्यार करना और दूसरों का सम्मान करना सिखाता है। हमारी फैमिली ने हमें सिखाया है कि किसी को ठेस न पहुंचाएं और सबके लिए अच्छा सोचें। मैं सभी वेल विशर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।”

https://www.instagram.com/reel/DPl6zh0iEF-/

उन्होंने आगे कहा, “कोई भी धर्म दूसरे धर्म को नीचा दिखाना या अपमान करना नहीं सिखाता। हमने अपना रिश्ता अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है, किसी से अप्रूवल नहीं मांगा। हमारी फैमिली और लॉ का अप्रूवल हमें मिल चुका है। हमारे भगवान के साथ हमारा रिश्ता सिर्फ हमारा है। मेरे गॉड ने मुझे प्यार करना सिखाया है और मैं वही कर रही हूं।”

“दोनों धर्मों से करेंगे शादी की रस्में”

सारा खान ने यह भी बताया कि वह और कृष दोनों धर्मों का सम्मान करते हुए दो तरह की शादी करेंगे। उन्होंने कहा, “हम फेरे लेकर पहाड़ी शादी करेंगे और निकाह सेरेमनी भी करेंगे। हम चाहते हैं कि दोनों परिवारों की परंपराओं का सम्मान किया जाए।”

पहली शादी टूटने के बाद अब मिली नई शुरुआत

सारा खान की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहले ‘बिग बॉस 4’ के दौरान अली मर्चेंट से शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे। अब सारा को कृष पाठक में अपना हमसफर मिल गया है। सारा, कृष से चार साल बड़ी हैं, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री और समझदारी सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है।