टीवी एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, तस्वीरें हुईं वायरल

KNEWS DESK –  टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री मेघा चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने मंगेतर साहिल फुल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

मेघा ने साहिल फुल के साथ लिए सात फेरे

‘इमली’ शो में अपने किरदार से सबका दिल जीतने वाली मेघा चक्रवर्ती ने 21 जनवरी 2025 को साहिल फुल के साथ शादी की। इस खास मौके पर मेघा ने पारंपरिक लाल लहंगा पहना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। माथे की पट्टी, नथ और गहनों से सजी मेघा का लुक किसी राजकुमारी से कम नहीं था। वहीं, साहिल ने सफेद शेरवानी और पगड़ी पहनकर एक परफेक्ट दूल्हे का लुक अपनाया।

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार

मेघा और साहिल की शादी की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आईं, फैंस और सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाओं से नवाजा। अभिनेत्री अंजू जाधव ने कमेंट किया, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।” अभिनेता करण वोहरा ने भी कपल को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। फैंस ने भी इस जोड़ी को खूब सराहा और एक फैन ने लिखा, “आप दोनों की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह शानदार है।”

टीवी शो से शुरू हुई लव स्टोरी

मेघा और साहिल की प्रेम कहानी की शुरुआत टीवी शो ‘काटेलाल एंड संस’ के सेट से हुई थी। ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। फैंस का मानना है कि इस शो ने ही उनकी प्रेम कहानी को परवान चढ़ाया।

मेघा और साहिल का परफेक्ट वेडिंग लुक

शादी के दिन मेघा और साहिल दोनों ने अपने-अपने लुक्स से सभी का ध्यान खींचा। मेघा का लाल लहंगा और साहिल की सफेद शेरवानी का मेल उनकी शादी को और भी खास बना गया। शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे थे।

About Post Author