टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर, पति शोएब इब्राहिम बोले- हम मजबूत हैं

KNEWS DESK-  टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री और ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ इन दिनों जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर डायग्नोज हुआ है। इस खबर को उन्होंने और उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग के माध्यम से साझा किया। इस कठिन समय में दोनों ने फैंस से सकारात्मक सोच बनाए रखने की अपील की है।

दीपिका ने वीडियो में कहा, “कैंसर हर किसी के लिए डरावना शब्द है — मरीज के लिए भी और उसके परिवार के लिए भी। लेकिन हमारे डॉक्टरों ने बताया है कि बीमारी को शुरुआती स्टेज में पकड़ लिया गया है, और इसका इलाज संभव है। हम बस मजबूत बने हुए हैं।”

दीपिका को कुछ समय से पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार दर्द हो रहा था। शुरुआत में इसे गॉलब्लैडर स्टोन की समस्या माना गया, लेकिन जब दर्द कम नहीं हुआ तो स्कैन कराया गया। स्कैन में लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर मिला, जिसकी बायोप्सी के बाद पता चला कि वह कैंसरग्रस्त है।

इस कठिन घड़ी में दीपिका और शोएब का एक साल का बेटा रूहान भी अपनी मासूम समझदारी से सभी को भावुक कर रहा है। शोएब ने बताया, “वो बहुत समझदार है। उसे एहसास हो गया है कि उसकी मम्मा ठीक नहीं हैं। उसने खुद ब्रेस्टफीडिंग बंद कर दी। वो आकर पूछता है, लेकिन जैसे समझ गया हो कि अब चीजें वैसी नहीं हैं।”

दीपिका ने भर्राई आवाज में कहा, “मम्मा ठीक नहीं है, वो समझ गया है। लेकिन हां, हमारे साथ हमारा पूरा परिवार है। और हम सब एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं।” दीपिका और शोएब ने अपने व्लॉग के जरिए फैंस से दुआएं और सकारात्मक ऊर्जा भेजने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वे अपने नियमित इलाज की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और डॉक्टर्स की सलाह का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  चलती बस में ड्राइवर ने कराया बच्चे से टॉयलेट साफ, पिता ने वीडियो बनाकर किया वायरल, मुकदमा दर्ज