टीवी एक्टर नितिन चौहान ने 35 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, मनोरंजन जगत में शोक की लहर

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नितिन चौहान, जो ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शोज में अपने अभिनय के दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बना चुके थे, का 35 साल की उम्र में निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्मे नितिन चौहान, आखिरी बार 2022 में शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में नजर आए थे। उनके सह-कलाकार सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की पुष्टि की और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Nitin Chauhaan के इंस्टाग्राम पर आखिरी दो पोस्ट में क्या? मिस्ट्री बनी मौत  पर उठे सवाल - Nitin Chauhaan Last Post crime petrol fame actor death mystery

पुलिस ने जताया आत्महत्या का संदेह

पुलिस ने नितिन चौहान की मौत में आत्महत्या का संदेह जताया है, हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि नितिन चौहान के पिता अपने बेटे का पार्थिव शरीर लेने के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंचे हैं। नितिन के करीबी दोस्त कुलदीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया को जानकारी दी कि इस दुखद खबर ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरा आघात पहुंचाया है।

भावुक यादें और अधूरे सपने

नितिन के दोस्त कुलदीप ने बताया कि नितिन के साथ उनके कई यादगार पल थे। वे अक्सर अपने दोस्तों के साथ सफर पर जाते और हर सफर को खास बनाने की कोशिश करते थे। कुलदीप ने बताया कि उनका प्लान अगले महीने खाटू श्याम जी के मंदिर जाने का था, जिसे लेकर नितिन काफी उत्साहित थे। उन्होंने अफसोस जताया कि वे नितिन के साथ इस कठिन वक्त में नहीं रह पाए। कुलदीप ने कहा, “हम अगले महीने दिल्ली में मिलने वाले थे और खाटू श्याम जी के दर्शन की योजना बनाई थी। इस खबर पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है।”

fallback

इमोशनल संघर्ष से गुजर रहे थे नितिन

कुलदीप ने बताया कि नितिन अक्सर मुंबई और दिल्ली के बीच सफर करते रहते थे और अपने दोस्तों का ख्याल रखते थे। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि नितिन मानसिक और भावनात्मक संघर्ष से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा, “काश, उन्होंने ये कदम उठाने से पहले मुझसे बात की होती। मैं उन्हें रोकने के लिए कुछ भी करने को तैयार था। हम दोनों एक-दूसरे से अपनी हर बात साझा करते थे, और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक थी। नितिन हमेशा हमें मुंबई बुलाते थे और हमारे पास साथ में कई खूबसूरत यादें हैं। अब हमारे पास बस वही यादें रह गई हैं।”

About Post Author