KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नितिन चौहान, जो ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शोज में अपने अभिनय के दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बना चुके थे, का 35 साल की उम्र में निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्मे नितिन चौहान, आखिरी बार 2022 में शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में नजर आए थे। उनके सह-कलाकार सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की पुष्टि की और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलिस ने जताया आत्महत्या का संदेह
पुलिस ने नितिन चौहान की मौत में आत्महत्या का संदेह जताया है, हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि नितिन चौहान के पिता अपने बेटे का पार्थिव शरीर लेने के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंचे हैं। नितिन के करीबी दोस्त कुलदीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया को जानकारी दी कि इस दुखद खबर ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरा आघात पहुंचाया है।
भावुक यादें और अधूरे सपने
नितिन के दोस्त कुलदीप ने बताया कि नितिन के साथ उनके कई यादगार पल थे। वे अक्सर अपने दोस्तों के साथ सफर पर जाते और हर सफर को खास बनाने की कोशिश करते थे। कुलदीप ने बताया कि उनका प्लान अगले महीने खाटू श्याम जी के मंदिर जाने का था, जिसे लेकर नितिन काफी उत्साहित थे। उन्होंने अफसोस जताया कि वे नितिन के साथ इस कठिन वक्त में नहीं रह पाए। कुलदीप ने कहा, “हम अगले महीने दिल्ली में मिलने वाले थे और खाटू श्याम जी के दर्शन की योजना बनाई थी। इस खबर पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है।”
इमोशनल संघर्ष से गुजर रहे थे नितिन
कुलदीप ने बताया कि नितिन अक्सर मुंबई और दिल्ली के बीच सफर करते रहते थे और अपने दोस्तों का ख्याल रखते थे। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि नितिन मानसिक और भावनात्मक संघर्ष से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा, “काश, उन्होंने ये कदम उठाने से पहले मुझसे बात की होती। मैं उन्हें रोकने के लिए कुछ भी करने को तैयार था। हम दोनों एक-दूसरे से अपनी हर बात साझा करते थे, और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक थी। नितिन हमेशा हमें मुंबई बुलाते थे और हमारे पास साथ में कई खूबसूरत यादें हैं। अब हमारे पास बस वही यादें रह गई हैं।”