नवरात्रि और एशिया कप के चलते रियलिटी शोज की टीआरपी में गिरावट, ‘बिग बॉस 19’ समेत सभी प्रभावित

KNEWS DESK – टीवी के रियलिटी शोज के फैंस के लिए BARC इंडिया की 39वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में बड़ा झटका है। सलमान खान का ‘बिग बॉस 19’, कलर्स टीवी का ‘पति पत्नी और पंगा’, बच्चों का डांस शो ‘सुपर डांसर’ और अन्य लोकप्रिय शोज इस हफ्ते दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रहे। टीवी इंडस्ट्री के गणित को इस बार नवरात्रि का त्योहार और एशिया कप के रोमांचक क्रिकेट मैच पूरी तरह बदल गए।

त्योहारों और क्रिकेट ने छीना दर्शकों का ध्यान

नवरात्रि के चलते दर्शक अपने पसंदीदा शोज देखने के बजाय गरबा नाइट्स और त्योहार की तैयारियों में व्यस्त रहे। वहीं, एशिया कप और अन्य क्रिकेट मैचों ने भी टीवी दर्शकों का रुझान बदल दिया। इसके चलते कई हिट शोज की टीआरपी में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई।

बिग बॉस 19 और अन्य रियलिटी शोज की हालत

सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ को वीकेंड का वार और हफ्ते भर के हाई-वोल्टेज ड्रामा के बावजूद सिर्फ 1.2 की टीआरपी मिली। वहीं, ‘पति पत्नी और पंगा’ को अविका गौर की शादी के हाई-पॉइंट के बावजूद 1.1 की टीआरपी हासिल हुई। बच्चों के डांस शो ‘सुपर डांसर’ और ‘छोरियां चली गांव’ सिर्फ 0.7 की रेटिंग पर अटके रहे।

क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भी दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहा और 0.6 की रेटिंग दर्ज की। वहीं, एमएक्स प्लेयर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और सिर्फ 0.1 की टीआरपी हासिल की।

इस हफ्ते रियलिटी शोज की रेटिंग

  • बिग बॉस 19 – 1.2
  • पति पत्नी और पंगा – 1.1
  • छोरियां चली गांव – 0.7
  • सुपर डांसर – 0.7
  • कौन बनेगा करोड़पति – 0.6
  • राइज एंड फॉल – 0.1

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

टीवी इंडस्ट्री एक्सपर्ट आरती सक्सेना का कहना है कि त्योहारों के सीजन में टीआरपी का गिरना कोई नई बात नहीं है। नवरात्रि और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों में दर्शक घर से बाहर रहते हैं और पूजा-पाठ या मिलन समारोह में व्यस्त रहते हैं। इसके अलावा क्रिकेट मैचों का आकर्षण भी दर्शकों को रियलिटी शोज से दूर रखता है।