KNEWS DESK – बॉलीवुड में एक और रोमांटिक-म्यूजिकल कहानी दस्तक देने को तैयार है। मशहूर निर्देशक मोहित सूरी की अगली फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, जिनके साथ नई एक्ट्रेस अनीत पड्डा भी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।
ट्रेलर में दिखी आशिकी, जुनून और दीवानगी
करीब 2 मिनट 20 सेकंड लंबे ट्रेलर में युवा प्रेम, दिल टूटने की तकलीफ और म्यूजिक के जरिए दर्द को बयां करने की कोशिश की गई है। अहान पांडे एक सिंगर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो अपने म्यूजिक से न सिर्फ इश्क को महसूस करता है, बल्कि उसे जीता भी है। वहीं अनीत पड्डा का किरदार पूरी तरह इमोशनल और जुनूनी प्रेम में डूबा हुआ दिखाया गया है।

ट्रेलर की पृष्ठभूमि में बज रहा टाइटल ट्रैक “सैयारा” दर्शकों को सीधे दिल छू रहा है और कहीं न कहीं मोहित सूरी की पिछली फिल्मों जैसे ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ की याद दिलाता है।
‘सैयारा’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सिर्फ एक घंटे में ट्रेलर को डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “ओह गॉड!!! क्या फिल्म है!!! YRF और मोहित सूरी ने फिर एक मास्टरपीस दे दिया है।” दूसरे ने कहा, “रोंगटे खड़े हो गए… ये फिल्म थिएटर में जरूर देखनी है।” तीसरे ने लिखा, “सैयारा टाइटल ट्रैक ने दिल छू लिया… लास्ट सीन में भीड़ के साथ गाना गाते हुए सीन ने झकझोर दिया।”
फिल्म की कहानी: प्यार, दर्द और संगीत का संगम
‘सैयारा’ की कहानी एक यंग सिंगर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने गीतों के जरिए अपने इमोशंस को जाहिर करता है। फिल्म में यंग जनरेशन के रिश्तों की गहराई, टूटे दिल की कसक और प्यार के प्रति पागलपन को खूबसूरत अंदाज में पेश किया गया है।
फिल्म के दो गाने – ‘सैयारा’ और ‘बर्बाद’ पहले ही रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं। यह साफ है कि फिल्म का म्यूजिक इसकी सबसे बड़ी ताकत होने वाला है। मोहित सूरी की ये बहुप्रतीक्षित फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी। जिस तरह से ट्रेलर को रिस्पॉन्स मिल रहा है, वह इस बात का संकेत है कि फिल्म युवाओं के बीच गहरी छाप छोड़ सकती है।