हुमा कुरैशी की हिट वेब सीरीज ‘महारानी 4’ का ट्रेलर रिलीज, जानें कब से होगी स्ट्रीमिंग

KNEWS DESK – सोनी लिव की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘महारानी’ का चौथा सीजन फैंस के लिए बड़ी खबर लेकर आया है। पहले के तीन सीजन सुपरहिट रहे हैं और हुमा कुरैशी तथा सोहम शाह के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब बिहार की राजनीति पर आधारित इस सीरीज का चौथा सीजन भी जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। मेकर्स ने इसके ट्रेलर के साथ ही ओटीटी रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।

ट्रेलर में रानी भारती की नई चुनौती

नए ट्रेलर में दिखाया गया है कि रानी भारती बिहार की राजनीति को छोड़कर अब दिल्ली की राजनीति में भी कदम रख रही हैं। ट्रेलर में हुमा कुरैशी अपने किरदार में पूरी तरह जंचती हैं। उनके डायलॉग, “प्रधानमंत्री जी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, रानी भारती दिल्ली आ रही हैं. सिंघासन खींच लेंगे आपका,” दर्शकों को साफ संकेत देता है कि रानी की लड़ाई सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि दिल्ली की सत्ता तक पहुँचने की तैयारी कर रही हैं।

इस बार सीजन 4 में राजनीति और कूटनीति दोनों के तीर चलेंगे। फैंस को रानी भारती के तेज़ तेवर और राजनीतिक चालाकियों का नया अंदाज देखने को मिलेगा।

रिलीज डेट और ओटीटी स्ट्रीमिंग

मेकर्स ने ट्रेलर के साथ कैप्शन में जानकारी दी है, “शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौट आई हैं. रानी अपनी अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हैं।” इसके साथ ही बताया गया कि ‘महारानी 4’ 7 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।