‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर लॉन्च, प्रभास ने कही ये बात

KNEWS DESK- तेलुगु सुपरस्टार प्रभास अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरूष को लेकर आजकल खूब चर्चा में हैं| आपको बता दें कि ओम राउत ने इस फिल्म को निर्देशित किया है| यह फिल्म 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी। हाल ही में फिल्म का प्री- रिलीज इवेंट हुआ था, जिसमें प्रभास ने अपनी शादी को लेकर काफी बातें की। इस दौरान एक्टर ने बताया कि वह तिरुपति में ही शादी रचाएंगे। बता दें कि प्रभास का एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी से लेकर कृति सेनॉन के साथ भी नाम जुड़ चुका है। लेकिन एक्टर ने आज तक अपने रिलेशनशिप रूमर्स पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है।

 

 

आदिपुरुष के फाइनल ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब फैंस ने एक्टर से उनके मेरिटल स्टेट्स को लेकर सवाल किया तो एक्टर ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “मैं तिरुपति में शादी करूंगा।” प्रभास के इस बयान के बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि प्रभास जल्द ही शादी करने वाले हैं| फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है|

हर साल 2 फिल्में करेंगे प्रभास

प्रभास ने अपने फैंस से यह भी वादा किया है कि हर साल बिना फेल हुए कम से कम दो फिल्में करेंगे| प्रभास की इस अनाउंसमेंट के बाद ट्रेलर लॉन्च के दौरान फैंस की एनर्जी दोगुनी हो गई थी।

About Post Author