KNEWS DESK – शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ देने वाले निर्देशक एटली अब एक नई साइंस फिक्शन सुपरहीरो फिल्म (AA22xA6) पर काम कर रहे हैं। इस हाई-बजट पिक्चर में पहले ही अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण की एंट्री कंफर्म हो चुकी है। वहीं, पिछले दिनों यह खबरें आई थीं कि फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे। लेकिन अब इस बात को खारिज कर दिया गया है।
टाइगर श्रॉफ की खबरें हुईं गलत
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, एटली की टीम का करीबी सूत्र बताता है कि टाइगर को फिल्म में लेने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। सूत्र ने साफ कहा, “टाइगर श्रॉफ को अप्रोच करने की बात तो दूर की है, उन्हें इसमें लेने के बारे में सोचा भी नहीं गया।” इससे पहले पिंकविला और एनटीवी ने दावा किया था कि टाइगर फिल्म के अहम रोल के लिए साइन कर चुके हैं। लेकिन अब यह रिपोर्ट पूरी तरह गलत साबित हुई है।
दो पार्ट में बनेगी फिल्म
AA22xA6 को दो पार्ट में रिलीज़ किया जाएगा। दीपिका पादुकोण की एंट्री कंफर्म हो चुकी है, जबकि मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंदाना और जान्हवी कपूर की हिस्सेदारी पर अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। इसके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति के अहम रोल में नजर आने की संभावना भी है।
बजट और तकनीकी बातें
एटली और अल्लू अर्जुन की यह फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे हाई-बजट पिक्चर होने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल ऐसा होगा, जैसा पहले किसी भारतीय फिल्म में नहीं हुआ। बजट 350-400 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। अल्लू अर्जुन इस फिल्म में एक से अधिक रोल निभाते हुए नजर आएंगे।
फिल्म के लिए अभी से ही तगड़ा बज़ बन चुका है। सोशल मीडिया पर फैंस दीपिका, अल्लू और बाकी स्टारकास्ट की फिल्म में एंट्री को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि टाइगर श्रॉफ की गैर-मौजूदगी को लेकर कुछ यूजर्स को निराशा हुई, लेकिन फैंस अब एटली की इस हाई-एंड सुपरहीरो पिक्चर को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।