डेटिंग रूमर्स पर टाइगर श्रॉफ ने किया रिएक्ट, कहा- ‘मेरी लाइफ में एक ही दिशा है…’

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं| फैंस फिल्म के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं| फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी| ऐसे में अक्षय और टाइगर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं| इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर से उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को लेकर सवाल किया, जिस पर एक्टर ने रिएक्ट किया है|

आपको बता दें कि कुछ समय पहले टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पटानी के बीच रिलेशनशिप की खबरों ने काफी ने जोर पकड़ा था| हालांकि इसपर दोनों स्टार्स ने कभी कोई रिएक्ट नहीं किया| वहीं कुछ समय बाद कहा गया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है|

अफवाह जोड़ी टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने लंच डेट की - मसाला

वहीं अब एक इंटरव्यू में दिशा पटानी के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर टाइगर श्रॉफ से पूछा गया कि क्या आप सिंगल हैं, आपकी लाइफ किस दिशा में जा रही है? इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि मेरी जिंदगी में एक ही दिशा है, वो है मेरा काम|

आपको बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ को सलाह देने के सवाल पर एक्टर की चुटकी लेते हुए कहा था कि मैं टाइगर से यही कहूंगा कि हमेशा एक ही दिशा में रहा करो| इसके बाद अक्षय हंसने लगे थे|