बिग बॉस 19 के तीन कंटेस्टेंट्स जिनके फ्लिप से घर में मचा बवाल

KNEWS DESK – सलमान खान का शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ इस वक्त दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। हर दिन रिश्तों की दिशा बदल रही है और दोस्ती-दुश्मनी के समीकरण नए रूप ले रहे हैं। लेकिन इस सीजन में तीन ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिनके फ्लिप्स ने घर का माहौल और भी गरमा दिया है। ये कभी रिश्तों पर, कभी बातों पर और कभी फैसलों पर यू-टर्न ले लेते हैं, जिससे बाकी सदस्य और दर्शक दोनों हैरान रह जाते हैं।

नीलम गिरी – मीठी बातें और छुपी चाल

नीलम गिरी ने शो की शुरुआत में ज्यादा ध्यान खींचा नहीं, लेकिन धीरे-धीरे वो आधे घर की फेवरेट बन गईं। सबसे प्यार से बातें करना और खाना खिलाना उनकी पहचान है, लेकिन उनके ‘पीठ पीछे’ वाला रूप सबको चौंका देता है। वो अपनी सबसे करीबी दोस्त तान्या मित्तल की ही चुगली करती नजर आती हैं। सामने होते ही मीठे बोल, और पीछे होते ही सवाल उठाना—नीलम का यही फ्लिपिंग अंदाज़ चर्चा में है।

अमाल मलिक – दोस्ती और ग़लतियों के बीच

अमाल मलिक ने बसीर अली और जीशान के साथ दोस्ती निभाई, लेकिन जब वोटिंग के वक्त बसीर को दरकिनार कर नीलम और जीशान को बचाया तो विवाद खड़ा हो गया। बसीर ने सवाल उठाया तो अमाल ने फिर भाईचारे का राग छेड़ दिया। कैमरे के सामने अपनी गलती कबूल करना और फूट-फूटकर रोना, अमाल की फ्लिपिंग स्ट्रेटजी को साफ दिखाता है।

बसीर अली – मास्टर फ्लिपर

अगर घर में फ्लिपिंग का बादशाह कोई है, तो वो हैं बसीर अली। कभी दोस्तों को छोड़कर सोलो प्लेयर बनने की बात करते हैं और कभी वोट न मिलने पर सबके पास जाकर पुराने रिश्ते याद दिलाते हैं। इमोशनल ब्लैकमेल से लेकर गुस्से तक, उनका हर रंग इस शो को और ड्रामेटिक बना रहा है।