‘सलमान के साथ काम करने वालों को गोलियों से भून देंगे’, पवन सिंह केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो वायरल, धमकी से किया इनकार

KNEWS DESK – भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को मिली धमकी के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। इस प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक ऑडियो मैसेज जारी किया गया है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि गैंग का पवन सिंह को किसी भी तरह की धमकी से कोई लेना-देना नहीं है। यह ऑडियो गैंग से जुड़े बताए जा रहे गैंगस्टर हरि बॉक्सर की ओर से सामने आया है।

लॉरेंस गैंग ने किया धमकी से इनकार

ऑडियो मैसेज में हरि बॉक्सर ने दावा किया कि पवन सिंह को न तो कोई कॉल किया गया और न ही किसी तरह की धमकी दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। उनके मुताबिक, पवन सिंह संभवतः सुरक्षा हासिल करने के उद्देश्य से ऐसा दावा कर रहे होंगे।

हरि बॉक्सर ने अपने बयान में यह आरोप भी लगाया कि पवन सिंह गैंग के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं और थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कह रहे हैं, जबकि हकीकत में गैंग की तरफ से कोई धमकी नहीं दी गई। उन्होंने दोहराया कि इस पूरे मामले से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई संबंध नहीं है।

ऑडियो मैसेज में विवादित बयान

ऑडियो मैसेज में हरि बॉक्सर ने यह भी कहा कि उनका गैंग जो भी करता है, खुलेआम करता है। साथ ही उसने एक बेहद आपत्तिजनक और धमकी भरा बयान भी दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। इस बयान के बाद मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है।

6 दिसंबर को मिले थे धमकी भरे मैसेज

गौरतलब है कि 6 दिसंबर को पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी भरे मैसेज मिलने की बात सामने आई थी। मैसेज में उन्हें सलमान खान के साथ काम न करने की चेतावनी दी गई थी। उस वक्त पवन सिंह मुंबई में ‘बिग बॉस’ के ग्रैंड फिनाले में गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाले थे।

धमकी की खबर सामने आने के बाद पवन सिंह से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि पुलिस को औपचारिक शिकायत नहीं, बल्कि फॉर्मल जानकारी दी गई थी। इसके बाद एहतियात के तौर पर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *