‘ये सफर बेहद खास रहा’… IPL 2025 के बाद प्रीति जिंटा ने ‘पंजाब किंग्स’ को खास अंदाज़ में कहा शुक्रिया

KNEWS DESK –  आईपीएल 2025 में एक बार फिर रोमांच चरम पर रहा, लेकिन इस बार भी पंजाब किंग्स (PBKS) का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। प्लेऑफ के बेहद अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हारने के बाद जहां लाखों फैंस मायूस हुए, वहीं टीम की को-ओनर और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी काफी भावुक नजर आईं। RCB की जीत के बाद स्टेडियम में प्रीति का उतरा हुआ चेहरा फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा। अब, कुछ दिनों बाद प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।

प्रीति ने शेयर की टीम की फोटो, लिखा इमोशनल नोट

प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पंजाब किंग्स की टीम की एक ग्रुप फोटो साझा की है, जिस पर सिर्फ एक शब्द लिखा है — “THANK YOU”। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा-चौड़ा और भावनात्मक कैप्शन भी लिखा, जिसमें टीम, खिलाड़ियों और फैंस के प्रति अपना प्यार और आभार जताया।

उन्होंने लिखा, “इसका अंत वैसा नहीं हुआ, जैसा हम चाहते थे, लेकिन ये सफर बेहद खास रहा। इस सीजन ने रोमांच, मनोरंजन और प्रेरणा का अद्भुत मिश्रण पेश किया। मुझे गर्व है कि हमारी यंग टीम ने साहस और जज्बे के साथ मुकाबला किया। हमारे कप्तान ने जिस तरह लीड किया और अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरह परफॉर्म किया, वो काबिल-ए-तारीफ है।”

“ये सीजन बाकी सबसे अलग था” – प्रीति जिंटा

प्रीति ने इस सीजन की चुनौतियों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने लिखा, “ये सीजन बाकी सभी से अलग था। हमने अपने मुख्य खिलाड़ियों को इंजरी में खोया, कुछ को नेशनल ड्यूटी पर भेजा गया। हमारे कई होम गेम्स को दूसरी जगह ट्रांसफर किया गया, एक स्टेडियम खाली करवाया गया, लेकिन इसके बावजूद हम फाइनल तक डटे रहे। ये हमारे खिलाड़ियों के कैरेक्टर की असली परख थी, और मैं हर एक खिलाड़ी पर गर्व महसूस करती हूं।”

PBKS फैंस को दिल से शुक्रिया

एक्ट्रेस ने टीम और सपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ PBKS फैंस को भी खास धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “सबसे बड़ा थैंक्यू हमारे शेर स्क्वॉड को — हमारे फैंस को, जो हर अच्छे-बुरे वक्त में हमारे साथ खड़े रहे। हम जो भी हैं, जहां भी पहुंचे हैं, वो सिर्फ आपकी वजह से है। मैं वादा करती हूं, हम अधूरे काम को पूरा करने फिर आएंगे। अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं।” प्रीति जिंटा का ये पोस्ट न सिर्फ फैंस के लिए उम्मीद की किरण है, बल्कि टीम के लिए भी एक मोटिवेशनल मैसेज है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि पंजाब किंग्स की टीम अगली बार पूरी तैयारी से लौटेगी और इस अधूरे सपने को पूरा करेगी।