KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया और समय रैना को लेकर काफी विवाद चल रहा है। यह बहस तब शुरू हुई जब ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछा। इस घटना के बाद लोग दो गुटों में बंट गए—कुछ लोग रणवीर और समय का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कई उनकी आलोचना कर रहे हैं। अब इस विवाद में मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी भी कूद पड़े हैं और उन्होंने समय रैना के समर्थन में आवाज उठाई है।
विशाल ददलानी का बयान
विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए सरकार की पॉलिसीज पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार लंबे समय से ऑनलाइन कंटेंट को नियंत्रित करना चाहती है, लेकिन हर बार उसे कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ता है। ददलानी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह सब पाखंड और बकवास है। सरकार टीवी पर गुस्सा दिखाकर मासूम जनता को बेवकूफ बना रही है और उनकी आजादी छीन रही है।”
उन्होंने यह भी कहा कि देश में कई गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे विवादों को तूल देती है। ददलानी ने कुंभ मेले में हुई भगदड़ का उदाहरण देते हुए कहा कि इन महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करने के बजाय, सरकार और मीडिया जनता का ध्यान अन्य दिशाओं में मोड़ रहे हैं।
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
रणवीर अल्लाहाबादिया ने अपने शो में एक कंटेस्टेंट से माता-पिता से जुड़े एक विवादास्पद सवाल पूछ लिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि समय रैना और रणवीर के खिलाफ शिकायतें दर्ज हो गईं। मामला तूल पकड़ने के बाद समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की सभी वीडियो डिलीट कर दीं। वहीं, रणवीर अल्लाहाबादिया ने माफी मांग ली, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं।
सेंसरशिप पर सवाल
इस पूरे विवाद के बीच विशाल ददलानी ने इसे सरकार की सेंसरशिप पॉलिसी से जोड़ते हुए कहा कि यह जनता की आजादी पर सीधा हमला है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “हर बार जब सरकार को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ता है, तो वह इस तरह के मुद्दों को उछालकर असली समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है।”