KNEWS DESK – टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हर साल नए अंदाज और ट्विस्ट के साथ दर्शकों के सामने आता है। भाईजान सलमान खान पिछले 19 सालों से इस शो की मेजबानी कर रहे हैं, लेकिन इस बार शो में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ। मेकर्स ने खुलासा किया है कि ‘बिग बॉस 19’ का थीम पूरी तरह पॉलिटिकल होगा।
सलमान खान का नेता अवतार
9 अगस्त को सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें उनका अंदाज बिल्कुल एक नेता जैसा है। प्रोमो में सलमान कहते हैं, “ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 सालों में। इस बार बिग बॉस के घर में ड्रामा क्रेजी नहीं, Democrazy होने वाला है। तो हर छोटा-बड़ा फैसला घरवालों के हाथ में है। लेकिन अंजाम और आवाम के लिए तैयार रहो, क्योंकि बिग बॉस में इस बार घरवालों की सरकार।”
नया ट्विस्ट बढ़ाएगा मजा
इस बार शो में फैसले लेने की ताकत घरवालों के पास होगी, यानी असली ड्रामा अब जनता के बीच नहीं, बल्कि बिग बॉस के घर में ‘सरकार’ के रूप में देखने को मिलेगा। सलमान ने प्रोमो के कैप्शन में लिखा, “इस बार बिग बॉस के घर का ड्रामा होगा Democrazy! क्या आप इस नए ट्विस्ट के लिए तैयार हैं?”
‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से शुरू होगा। इसे कलर्स टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा।
फैंस में बढ़ा उत्साह
हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान के फैंस शो के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर लोग भाईजान के नए नेता लुक और शो के अनोखे पॉलिटिकल थीम की चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने नहीं आई है, जिससे सस्पेंस और भी बढ़ गया है।