KNEWS DESK- बिग बॉस एक बहुत बड़ा रियलिटी शो है| वहीं अब शो को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है| दरअसल, बीती रात कन्नड़ बिग बॉस के घर से वर्थुर संतोष नाम के एक कंटेस्टेंट को बाघ के नाखून की पेंडेंट चैन पहनने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया|
आपको बता दें, टाइगर के नाखून रखना कानून के खिलाफ है| टाइगर के पंजे बेचना व खरीदना गैर कानूनी है लेकिन बैंगलुरु में बिग बॉस के शो में वर्थुर को बाघ के नाखून की पेंडेंट चैन पहने देखा गया| जिसके बाद वन विभाग कल देर शाम बिग बॉस कन्नड़ के घर पहुंचा और अधिकारियों से प्रतियोगी की चैन बाहर लाने कहा, फिर जांच के बाद पुष्टि हुई कि यह असली बाघ के नाखूनों से बनी चैन है|
इसके बाद बिग बॉस से प्रतियोगी को उन्हें सौंपने के लिए कहा और कुछ समय बाद प्रतियोगी चला गया| वन विभाग टीम ने कुछ देर कंटेस्टेंट का इंतजार किया जब प्रतियोगी बिग बॉस के घर से बाहर निकला तो वन विभाग ने उसे कब्जे में ले लिया|