तेलुगु वर्जन में भी ‘लियो’ की रिलीज में नहीं होगी देरी, मेकर्स ने किया कन्फर्म

KNEWS DESK – साउथ के सुपरस्टार विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है| फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई की है| हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म की रिलीज पर हैदराबाद की सिविल कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक रोक लगा दी है| अब अपडेट आया है| कि फिल्म की रिलीज डेट में देरी नहीं होगी और यह 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है| मेकर्स ने खुद इस बात को कंफर्म किया है|

Thalapathy Vijay film Leo will be released in Telugu States on October 19 producer S Naga Vamsi confirmed Leo: तेलुगु वर्जन में भी 'लियो' की रिलीज में नहीं होगी देरी, तय तारीख पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी Thalapathy Vijay की फिल्म

19 अक्टूबर को ही होगी रिलीज 

निर्माता एस नागा वामसी ने हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंफर्म किया कि ‘लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी| मेकर ने ये कंफर्मेशन हैदराबाद में सिटी सिविल कोर्ट द्वारा लियो की स्क्रीनिंग पर 20 अक्टूबर तक रोक लगाने के एक दिन बाद दी है| नागा वामसी के पास आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स हैं|

नागा वामसी ने बताया

नागा वामसी ने मीडिया को बताया, “आज दोपहर के समय थोड़ी सी गलतफहमी हो गई, जब एक शख्स हमसे कॉन्टेक्ट करने के बजाय कोर्ट में पहुंच गया| उन्होंने दावा किया कि ‘लियो’ टाइटल पहले से ही विजयवाड़ा में कहीं रजिस्टर्ड था| हमने समस्या की पहचान कर ली है और इसे आराम से सॉल्व किया जा रहा है|’

म्यूचुअली सुलझा लिया मामला

आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट को कंफर्म करते हुए उन्होंने कहा, “ टाइटल रजिस्टर्ड कर लिया गया है और फिल्म को सेंसर भी कर दिया गया है| हम इस इश्यू को म्यूचुअली सुलझाने के लिए अग्री हुए हैं क्योंकि जिस शख्स ने इसे रजिस्ट्रेशन किया है उसे नुकसान नहीं होना चाहिए और फिल्म निर्धारित समय के अनुसार सिनेमाघरों में आनी चाहिए| इसलिए,’लियो’ के तेलुगु वर्जन की रिलीज में कोई और बाधा नहीं होगी|”

लोकेश कनगराज ने किया है निर्देशन

‘लियो’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और इसमें विजय के साथ तृषा कृष्णन हैं विजय ने फिल्म में अहम रोल प्ले किया है| फिल्म में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की भी अहम भूमिका है| फिल्म का निर्माण ललित कुमार और जगदीश पलानीसामी ने किया है और इसमें अर्जुन, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, प्रिया आनंद, बाबू एंटनी और जॉर्ज मैरीन भी हैं|

About Post Author