बिग बॉस 19 में होंगे कई धमाकेदार बदलाव, डबल थीम और मल्टी होस्ट के साथ लौटेगा शो

KNEWS DESK – सलमान खान का बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अगले महीने से टीवी और जियो सिनेमा पर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। भले ही शो की प्रीमियर डेट अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं की गई हो, लेकिन शो से जुड़ी लगातार आ रही एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स ने फैंस के बीच उत्सुकता चरम पर पहुंचा दी है। इस बार का सीजन न सिर्फ फॉर्मेट बल्कि प्रजेंटेशन के लिहाज से भी बाकी सीजन से बिल्कुल अलग होने जा रहा है।

इस बार नहीं सुनाई देगा ‘बिग बॉस चाहते हैं’

शो का सबसे आइकॉनिक डायलॉग ‘बिग बॉस चाहते हैं’ अब इतिहास बनने वाला है। इस बार इसकी जगह नया डायलॉग ‘बिग बॉस जानना चाहते हैं’ इस्तेमाल किया जाएगा। यानी ऑडियंस को अब एक नया टोन और नया कमांडिंग स्टाइल सुनने को मिलेगा।

घर के कामों में मिलेगी फुल फ्रीडम

रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस अब कंटेस्टेंट्स को घर के कामकाज के मामलों में पूरी आजादी देने जा रहे हैं। राशन की प्लानिंग से लेकर डेली टास्क तक – हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी कंटेस्टेंट्स के बीच तय होगी। बिग बॉस सिर्फ ऑब्जर्व करेंगे, हस्तक्षेप नहीं करेंगे। इससे घर में और ज्यादा ड्रामा और रणनीति देखने को मिल सकती है।

पहली बार डबल थीम

बिग बॉस 19 की सबसे बड़ी खासियत इसकी दोहरी थीम होगी। एक तरफ पॉलिटिकल थीम होगी जो कंट्रोवर्शियल और करंट इवेंट्स से प्रेरित होगी, तो दूसरी तरफ रिबाइंड थीम में पुराने सीजन्स और किरदारों की झलक नजर आ सकती है। ये कॉम्बिनेशन शो को और दिलचस्प बना देगा।

सूत्रों के मुताबिक, इस बार कंटेस्टेंट्स का चुनाव भी थीम के अनुसार किया जा रहा है। यानी देश में चर्चित विवादों या ट्रेंडिंग इवेंट्स में जिन सेलेब्स का नाम जुड़ा रहा है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। उदाहरण के तौर पर, इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में चर्चा में आए अपूर्वा मुखीजा को अप्रोच किया गया है।

इस बार होंगे तीन होस्ट

बिग बॉस 19 इस बार पांच महीने तक चलने की संभावना है, और इतने लंबे सीजन के लिए मेकर्स ने मल्टी-होस्ट फॉर्मेट पर प्लानिंग की है। सलमान खान के अलावा करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर जैसे नामों को लेकर चर्चाएं तेज हैं। तीनों होस्ट शो के अलग-अलग फेज में नजर आ सकते हैं, जो ऑडियंस के लिए एक नया अनुभव होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 का सेट 20 अगस्त तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा। 28 अगस्त को सलमान खान अपने हिस्से का प्रोमो शूट करेंगे और 29 अगस्त को डांस परफॉर्मेंस की शूटिंग होगी।