‘बिग बॉस 19’ से पहले होगा धमाका! प्रीमियर से पहले आएगा स्पेशल एपिसोड ‘अग्नि परीक्षा’

KNEWS DESK – टीवी का सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ फैंस के बीच ज़बरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर रहा है। जैसे-जैसे 24 अगस्त को शो का प्रीमियर पास आ रहा है, हर दिन इससे जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है। अब शो को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जो प्रीमियर से पहले ही दर्शकों को स्क्रीन से बांध कर रखेगा।

प्रीमियर से पहले होगी ‘अग्नि परीक्षा’

इंस्टाग्राम पर पॉपुलर एंटरटेनमेंट पोर्टल TellyChakkar ने अपने पेज पर दावा किया है कि ‘बिग बॉस 19’ का एक स्पेशल एपिसोड 23 अगस्त को JioCinema/Hotstar पर स्ट्रीम होगा, जिसका नाम होगा ‘अग्नि परीक्षा’।

नाम से ही साफ है कि यह एपिसोड किसी टेस्ट या चुनौतीपूर्ण टास्क पर आधारित हो सकता है, जिसमें कुछ संभावित कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले मानसिक या शारीरिक चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है।

क्या होगा ‘अग्नि परीक्षा’ एपिसोड में?

हालांकि मेकर्स की तरफ से इस एपिसोड को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह एपिसोड एक तरह का प्री-कॉन्टेस्ट हो सकता है। संभव है कि इसमें दर्शकों को यह तय करने का मौका मिले कि कौन-कौन कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री डिज़र्व करते हैं।

https://www.instagram.com/p/DM2L_HJT0jp/?

मेकर्स पहले ही सलमान खान के एक जबरदस्त प्रोमो के साथ शो की प्रीमियर डेट – 24 अगस्त की घोषणा कर चुके हैं। इस बार शो की थीम, फॉर्मेट और होस्टिंग में भी कई नए ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।

पांच महीने का सफर, तीन महीने सलमान खान

इस बार शो की अवधि भी बड़ी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ पांच महीने तक चलेगा, जबकि सलमान खान केवल तीन महीने तक इसे होस्ट करेंगे। बाकी के महीनों में होस्टिंग के लिए करण जौहर, फराह खान या अनिल कपूर जैसे नामों की चर्चा ज़ोरों पर है, लेकिन फिलहाल इस पर भी कोई पक्की मुहर नहीं लगी है।

कौन होंगे कंटेस्टेंट्स?

इस बार भी मेकर्स ने कई सेलेब्स और सोशल मीडिया पर्सनैलिटीज को अप्रोच किया है। अब तक 45 से 50 नामों को शो का ऑफर दिया जा चुका है। हालांकि, किसी का नाम आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि शो में टीम बेस्ड फॉर्मेट, राजनीति थीम और चुनाव जैसी व्यवस्था देखने को मिलेगी।