KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम निमृत कौर अहलूवालिया ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। ‘छोटी सरदारनी’ सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाली निमृत ने बताया कि एक समय वह वकालत की पढ़ाई कर रही थीं और उसी दौरान सुप्रीम कोर्ट जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर मोलेस्टेशन का शिकार हुई थीं।
सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही के दौरान हुआ था हादसा
एक इंटरव्यू में निमृत ने अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा कि यह घटना उस वक्त की है जब वह लॉ कॉलेज के थर्ड ईयर में थीं। वे एक हाई प्रोफाइल केस की सुनवाई देखने सुप्रीम कोर्ट गई थीं। कोर्ट रूम जजों और वकीलों से खचाखच भरा हुआ था, लेकिन इतनी भीड़ और सुरक्षा के बावजूद उनके साथ एक शख्स ने अश्लील हरकत की।
निमृत ने बताया कि उन्हें पहले तो यह अहसास नहीं हुआ कि जो कुछ हो रहा है, वह वास्तव में मोलेस्टेशन है। भीड़भाड़ की वजह से उन्होंने इसे ‘ओवरथिंकिंग’ समझा, लेकिन जब पीछे मुड़कर देखा तो एक आदमी उन्हें सीधे घूरता नजर आया और जानबूझकर छूने लगा। इसके बाद वह आदमी दूसरी जगह जाकर भी उनका पीछा करता रहा और दोबारा गलत तरीके से टच किया।
सीनियर महिला वकील ने ली तुरंत एक्शन
इस घटना के बाद निमृत बेहद घबरा गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। तभी वहां मौजूद एक सीनियर महिला वकील ने उन्हें देखा और उनकी हालत समझते हुए तुरंत मदद की। जब निमृत ने आरोपी की ओर इशारा किया, तो महिला वकील ने बताया कि वह आदमी उन्हें भी परेशान कर चुका है। बिना देर किए उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ा और पुलिस को बुला लिया। इसके बाद कोर्ट रूम में हंगामा मच गया।
निमृत ने बताया कि वह उस आदमी को बख्शना नहीं चाहती थीं। उन्होंने सख्त एक्शन लेने की ठानी और इस बात पर जोर दिया कि उसे लिखित माफीनामा देना होगा जिसमें वह साफ तौर पर अपने किए की जिम्मेदारी ले। अंततः, आरोपी को अपने किए का स्वीकार करना पड़ा।