KNEWS DESK – सना खान, जो एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस रह चुकी हैं, ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। यह खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और समर्थकों के साथ साझा की। सना और उनके पति अनस सईद ने एक वीडियो मैसेज में इस खुशी को साझा किया और बताया कि वे अब दो बच्चों के माता-पिता बन गए हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
बता दें कि सना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “अल्हम्दुलिल्लाह, अल्लाह ताला ने हर चीज़ मुकद्दर में लिखा है वक्त आने पर अल्लाह उसको अदा देता है और जब अता करता है तो झोलिया खुशियों से भर देता है।” वीडियो में सना ने बताया कि 5 जनवरी 2025 को उन्होंने एक लड़के को जन्म दिया है, लेकिन उन्होंने अपने नन्हे राजकुमार का चेहरा साझा नहीं किया।
सना खान ने अपने दूसरे बेटे के स्वागत पर खुशी जाहिर कर यह भी साझा किया कि उनके बड़े बेटे, तारिक जमाल ने खुशी-खुशी अपने छोटे भाई का स्वागत किया है।
पहले बेटे का नाम तारिक जमील
सना और अनस के पहले बेटे का नाम तारिक जमील है, और अब उनके दूसरे बेटे का नाम भी जल्द ही रखा जाएगा। सना और अनस ने पहले ही बच्चे के नामकरण के बारे में बात की थी, जिसमें अनस ने खुलासा किया था कि अगर यह बच्चा लड़की होती, तो वे F, Z या K से नाम रखते, जबकि लड़के के लिए वे T, K या M से नाम रखने के इच्छुक थे।
सना और अनस सईद की खुशियां
सना और अनस सईद की शादी 2020 में हुई थी, जब सना ने मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सईद से विवाह किया था। शादी के तीन साल बाद, सना ने अपने पहले बेटे तारिक जमाल को जन्म दिया था। अब, सना के दूसरे बेटे के जन्म के साथ उनका परिवार और भी बढ़ गया है, और इस खास मौके पर वे दोनों बहुत खुश हैं।
सना खान का करियर और फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा
सना खान ने अपनी पहचान सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से बनाई थी। इसके बाद उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया और कई फिल्मों में अभिनय किया। लेकिन, सना ने साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा लेने की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी इस्लामिक कार्यों और अपनी परिवारिक जिंदगी पर केंद्रित कर दी।