भूमि पेडनेकर की हरकत पर मचा बवाल, अर्जुन कपूर और हर्ष गुजराल के साथ दी सफाई!

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। हाल ही में वे दिल्ली पहुंचे, जहां उनके साथ फेमस कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी मौजूद थे। लेकिन इस प्रमोशनल इवेंट में कुछ ऐसा हुआ कि भूमि पेडनेकर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा।

दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें भूमि ने डांस के दौरान हर्ष गुजराल से स्टेज से हटने को कहा, जिसके बाद वे वहां से चले गए। इस घटना को कई लोगों ने गलत तरीके से लिया और सोशल मीडिया पर भूमि को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब इस पूरे विवाद पर भूमि, अर्जुन और हर्ष ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है।

भूमि ने दी ट्रोलर्स को सफाई

इस वायरल वीडियो को लेकर जब ट्रोलिंग तेज हुई, तो भूमि पेडनेकर और हर्ष गुजराल ने मिलकर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले का सच बताया। वीडियो में भूमि ने हर्ष को दोबारा वही इशारा किया, जिस पर हर्ष मजाक में कहते हैं, “मैं अब नहीं जाऊंगा, लोग बहुत गलत समझते हैं।” इसके बाद अर्जुन कपूर भी मजाकिया अंदाज में पूछते हैं, “लेकिन तू वहां कर क्या रहा था?” इसके बाद भूमि ने खुलासा करते हुए हर्ष से पूछा, “मैंने तुझे क्या कहा था?” इस पर हर्ष ने बताया, “आपने कहा था कि अर्जुन की साइड में जाकर डांस कर ले,” लेकिन कन्फ्यूजन में वे स्टेज से ही नीचे उतर गए।

अर्जुन ने बताया ‘क्लेश’ की असली वजह

भूमि ने इस पर सफाई देते हुए कहा, “हर्ष ने मेरी बात को गलत समझ लिया, और फिर जनता ने भी बिना पूरी सच्चाई जाने मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया।” अर्जुन कपूर ने इस पूरे मामले को हंसते हुए “क्लेश” करार दिया और बताया कि यह सब सिर्फ एक गलतफहमी थी।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, यह घटना ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई थी। वायरल वीडियो में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और हर्ष गुजराल एक फिल्मी गाने पर डांस कर रहे थे। तभी भूमि ने हर्ष से कुछ कहा, जिसके बाद हर्ष स्टेज से नीचे उतर गए। वीडियो सामने आते ही हर्ष गुजराल के फैंस नाराज हो गए और भूमि पेडनेकर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जाने लगा। ट्रोलर्स का कहना था कि भूमि ने हर्ष का अपमान किया है। लेकिन इस सफाई के बाद मामला कुछ हद तक शांत होता नजर आ रहा है।

About Post Author