धनश्री वर्मा की सिंदूर वाली तस्वीरों पर मचा बवाल, ट्रोलर्स ने पूछे तीखे सवाल

KNEWS DESK – क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और मशहूर डांसर-इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। अक्सर अपने स्टाइल, डांस वीडियोज और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहने वाली धनश्री को इस बार उनके लेटेस्ट लुक को लेकर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया है।

सिंदूर और मंगलसूत्र में नजर आईं धनश्री

दरअसल, हाल ही में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो सुर्ख लाल रंग की साड़ी, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया – “Vintage vibe, modern mood.”

https://www.instagram.com/p/DMkKi_bR6yS/?

इस लुक को देखने के बाद जहां कुछ फैंस ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की, वहीं कुछ यूजर्स इस लुक से कन्फ्यूज हो गए और सवालों की बौछार कर दी।

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

धनश्री की तस्वीरें सामने आने के बाद ट्रोलर्स ने कमेंट सेक्शन में सवाल पूछने शुरू कर दिए| “किसके नाम का सिंदूर है?” “चहल से तलाक हो गया है, तो सिंदूर क्यों?” “शादी फिर से कर ली क्या?” “सिंदूर तो दिख रहा है, दूल्हा कहां है?” “अब मांग किसके नाम की भर रही हो?”

इस तरह के कई कमेंट्स धनश्री की पोस्ट पर नजर आ रहे हैं। कुछ ने तो यह तक कह दिया कि उन्होंने छुपकर शादी कर ली है। हालांकि, अब तक धनश्री ने इन ट्रोल्स या सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है।

क्या यह किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है?

बता दें कि धनश्री वर्मा एक डांसर और कंटेंट क्रिएटर हैं और वो कई बार फोटोशूट्स या म्यूजिक वीडियो प्रोजेक्ट्स के लिए भी ड्रेसअप करती रही हैं। ऐसे में संभावना है कि यह लुक भी किसी अपकमिंग शूट या ब्रांड के लिए हो। लेकिन जब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आती, लोग अंदाजे लगाने से पीछे नहीं हट रहे।