अली गोनी और जैस्मिन भसीन के ‘छपरी गेम’ पर मचा बवाल, ट्रोलिंग के बाद कपल ने दिया मजेदार जवाब

KNEWS DESK –  टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक-दूसरे को “छपरी” कहकर एक गेम खेला, लेकिन यह हल्का-फुल्का मजाक कुछ यूजर्स को रास नहीं आया और मामला ट्रोलिंग तक पहुंच गया। अब इस विवाद पर दोनों स्टार्स का भी रिएक्शन सामने आ गया है।

क्या था पूरा मामला?

कुछ दिन पहले अली गोनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और फैंस से सवाल किया, “क्या जैस्मिन भसीन छपरी लगती है?” इसके बाद जैस्मिन ने भी पलटवार करते हुए अली गोनी की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “क्या अली गोनी छपरी लगता है?” ये पोस्ट्स जैसे ही Reddit पर वायरल हुए, वहां के यूजर्स ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने इसे “बच्चों जैसी हरकत” बताया, तो कुछ ने इसे एक-दूसरे का अनादर करना करार दिया।

‘छपरी’ शब्द आमतौर पर सोशल मीडिया पर नकारात्मक अंदाज में इस्तेमाल होता है और इसका मतलब होता है सस्ती हरकतें करने वाला व्यक्ति। जब अली और जैस्मिन जैसे चर्चित चेहरे इस शब्द का आपसी मजाक में इस्तेमाल करने लगे, तो कई यूजर्स ने इसे गंभीरता से लिया और दोनों की परिपक्वता पर सवाल उठा दिए।

अली और जैस्मिन ने ट्रोलिंग पर क्या कहा?

इस ट्रोलिंग के बाद अली गोनी ने एक नई इंस्टा स्टोरी डाली जिसमें लिखा था, “जैसली ने एक-दूसरे को छपरी कहा, इंटरनेट ने उनके ‘छपरी गेम’ के लिए उन्हें ट्रोल किया।” इसके साथ ही उन्होंने जैस्मिन को टैग करते हुए लिखा,”यह मजेदार नहीं है?” इस पर जैस्मिन भसीन ने भी चुटकी लेते हुए जवाब दिया, “लेकिन ये मजेदार होना चाहिए था।” इसके साथ उन्होंने एक हंसी वाली इमोजी भी जोड़ी।

फैंस का मिला मिला-जुला रिएक्शन

जहां एक ओर कुछ यूजर्स ने कपल को ट्रोल किया, वहीं कई फैंस ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया और अली-जैस्मिन की केमिस्ट्री की तारीफ की। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर हर चीज को सीरियसली लेना जरूरी नहीं होता, खासकर जब दो लोग आपस में मस्ती कर रहे हों।